For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

बनभूलपुरा दंगा: एक महिला समेत 04 और उपद्रवी गिरफ्तार

08:15 PM Mar 11, 2024 IST | CNE DESK
बनभूलपुरा दंगा  एक महिला समेत 04 और उपद्रवी गिरफ्तार
Advertisement

✍️ हिंसक घटना के मामले में अब तक 100 दंगाई भेजे गए जेल, इनमें 06 महिलाएं

Advertisement
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी: 08 फरवरी 2024 को बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई हिंसक घटना को लेकर पुलिस कार्यवाही बदस्तूर जारी है। बनभूलपुरा दंगे को लेकर दर्ज 03 अभियोगों के तहत चिह्नित उपद्रवियों की गिरफ्तारी आए दिन हो रही है। इसी क्रम में 04 उपद्रवी और गिरफ्तार हो गए। जिनमें एक महिला शामिल है। इस दंगे के मामले में अब तक जेल भेजे जा चुके उपद्रवियों की संख्या 100 पहुंच गई है।

Advertisement

मालूम हो कि उक्त हिंसक घटना में संलिप्त उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिये एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र व एसपी सिटी नैनीताल हरबन्स सिंह के पर्यवेक्षण में विभिन्न टीमों का गठन किया गया है। पुलिस टीमों ने घटनास्थलों के आसपास सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करके और अन्य साक्ष्य जुटाकर घटनास्थल के आसपास स्थित घरों में दबिश दी और उक्त मुकदमों में पूर्व में 96 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। उनके कब्जे से अवैध हथियार व कारतूस बरामद किये गये थे।

इधर उक्त हिंसक घटना में संलिप्त 01 महिला समेत 04 उपद्रवी और ​गिरफ्तार हो चुके हैं। जिनमें नवी हुसैन पुत्र मौ. हुसैन, निवासी इन्द्रानगर, एक मिनार मस्जिद के पीछे बनभूलपुरा, जीशान उर्फ जिब्बू पुत्र मौ. गुड्डू, निवासी मलिक का बगीचा पानी की टंकी के पास बनभूलपुरा, मौ. समीर पुत्र मौ. राशिद, निवासी लाईन नंबर-07, बिलाली मस्जिद के पास बनभूलपुरा तथा हाजरा बेगम पत्नी अब्दुल वाजिद, निवासी नई बस्ती, गोपाल मन्दिर के पास, बनभूलपुरा शामिल हैं। अब तक गिरफ्तार सौ उपद्रवियों में से 06 महिलाएं शामिल हैं।

Advertisement

Advertisement