EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी न्यूज : बनभूलपुरा के स्मैक तस्कर भोंदू और रानू गिरफ्तार

02:09 PM Oct 11, 2024 IST | Deepak Manral
हल्द्वानी न्यूज : बनभूलपुरा के स्मैक तस्कर भोंदू और रानू गिरफ्तार
Advertisement

स्कूटी से अवैध शराब तस्करी कर रहा युवक भी धरा

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में जनपद में नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। आदेशों के अनुक्रम में पुलिस ने दो स्मैके तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही स्कूटी से अवैध शराब ले जा रहे युवक को भी धर लिया है।

Advertisement

पुलिस चेकिंग के दौरान रेलवे प्लेटफार्म के अंतिम छोर चोरगलिया फाटक की तरफ से एवं शाकिर की झोपड़ी के पास गफूर बस्ती से 02 युवकों के कब्जे से स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया। दोनों के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में क्रमशः 195/24 व 196/24 धारा- 08/21 एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की गई है।

Advertisement

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आशिक उर्फ भोंदू पुत्र एजाज अहमद निवासी गफूर बस्ती बनभूलपुरा उम्र 35 वर्ष और मोहम्मद उर्फ रानू पुत्र करईस अहमद निवासी लाइन नंबर 18 बनभूलपुरा उम्र 24 वर्ष शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से क्रमशः 10.01 ग्राम, 0816 ग्राम कुल 18.17 ग्राम स्मैक बरामद हुइ है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, एसआई वीरेंद्र चंद, एसआई शंकर नयाल, कांस्टेबल सुनील कुमार, दिलशाद, भूपेंद्र जेष्ठा व महबूब अली शामिल रहे।

स्कूटी से शराब की तस्करी, युवक गिरफ्तार

हल्द्वानी। थानाध्यक्ष चोरगलिया राजेश जोशी के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान कुंवरपुर चौकी क्षेत्र से अभियुक्त प्रियांशु आर्य पुत्र संतोष राम निवासी पूर्वी मानपुर दौलतपुर उम्र 21 वर्ष के कब्जे से कुल 72 पाउच कच्ची शराब बरामद कर थाना चोरगलिया में धारा 60/ 72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी UK-04AG- 2484 को सीज किया गया है।

Advertisement

Related News