EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

आज की बड़ी खबर : बनभूलपुरा हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक गिरफ्तार

04:52 PM Feb 24, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

हल्द्वानी समाचार | बनभूलपुरा हिंसा मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है, मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को उत्तराखंड पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, पुलिस महानिरीक्षक पी/एम और पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि 8 फरवरी को बनभूलपुरा, हल्द्वानी में हुई हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को उत्तराखंड पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement

Advertisement

आज शनिवार को अब्दुल मलिक ने अपने वकील अजय बहुगुणा, शैलभ पांडे और देवेश पांडे के माध्यम से हल्द्वानी के सेशन कोर्ट में एंटीसिपेटरी बेल यानी अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है, जिसमें उसने गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की है। इसकी सुनवाई 27 फरवरी को होगी।

इसके अलावा अब्दुल मलिक के वकील अजय बहुगुणा, शैलभ पांडे और देवेश पांडे ने दावा किया कि उन्होंने एक एंटीसिपेटरी बेल यानी अग्रिम जमानत याचिका हल्द्वानी के सेशन कोर्ट में दाखिल की थी, जिसमें उन्होंने अपील की थी कि अब्दुल मलिक घटना के दिन यहां नहीं थे। इसी याचिका के दौरान उन्होंने बताया कि अब्दुल मलिक का एक पता भी इसमें लिखा जो कि दिल्ली का था, बताया जा रहा है कि इसी एप्लीकेशन को देखने के बाद उत्तराखंड पुलिस उसे पते पर पहुंची और यहां से अब्दुल मलिक को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement

आपको बता दें कि 8 फरवरी को बनभूलपुरा के मलिक के बगीचा में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया था। इसमें कई कर्मचारी घायल हुए थे। इसके अलावा नगर निगम की संपत्ति को भी नुकसान हुआ था। बाद में नगर निगम ने ढाई करोड़ से अधिक की राशि की भरपाई के लिए अब्दुल मलिक को नोटिस भेजा। यह राशि जमा न होने के बाद तहसील के माध्यम से आरसी की वसूली की कार्रवाई की जा रही है। बीते दिनों पुलिस द्वारा अब्दुल मलिक की संपत्ति कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई जा चुकी है।

Advertisement

Related News