अल्मोड़ा: निकाय व पंचायत चुनावों के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरतें— आलोक पाण्डेय
✍️ स्टाफ बैठक में जिलाधिकारी ने समीक्षा करते हुए दिए निर्देश
✍️ कहा— अवैध कार्यों के खिलाफ सख्त अभियान चलाएं
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां कलेक्ट्रेट सभागार में आज जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था, राजस्व वसूली से सम्बन्धी कार्यों की समीक्षा की। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने निर्देश दिए कि आगामी निकाय व पंचायत चुनावों को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतें और आपसी समन्वय बनाकर कार्यों को अंजाम दें। उन्होंने ने अवैध कार्यों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए।
स्टाफ बैठक में जिलाधिकारी ने अधीनस्थ अधिकारियों को जनपद की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए जरुरी दिशा—निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि निकट भविष्य में निकाय चुनाव एवं पंचायत चुनाव भी होंगे, इसलिए सभी अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतनी होगी। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों एवं अन्य राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि जब भी आपदा संबंधी परिस्थिति में कोताही से बचें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि आपदा संबंधी राहत राशि वितरण में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय बनाकर कार्यों को किया जाए।जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद में अवैध खनन, अवैध तस्करी, नशीले पदार्थों की तस्करी, ओवर लोडिंग जैसे सभी अवैध कार्यों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाए जाएं एवं ऐसी गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन की गतिविधियों को बढ़ाया जाए।
जिलाधिकारी ने संबंधितों को निर्देशित किया कि अपराध के विचाराधीन सभी मामलों का निस्तारण समयानुसार किया जाए तथा अपराधों के संबंध में जन जागरुकता बढ़ाई जाए। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लंबित मजिस्ट्रियल जांचों को शीघ्र पूर्ण कर लिया जाए। साथ ही उन्होंने कलेक्ट्रेट के समस्त स्टाफ को निर्देशित किया कि उनके संबंधित पटल पर कोई भी फाइल लंबित न रहे। बैठक में अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया, संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत राहुल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक हरवंश सिंह, उपजिलाधिकारी सल्ट संजय कुमार, भिकियासैंण सीमा विश्वकर्मा, जैंती/भनोली एनएस नगन्याल, समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कलेक्ट्रेट स्टाफ के अधिकारी एवं कर्मचारी समेत अन्य उपस्थित रहे।