EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

नैनीताल या कैंची धाम आने से पहले जरूर पढ़ लीजिए नया रुट प्लान

01:28 PM Dec 21, 2023 IST | CNE DESK
नैनीताल या कैंची धाम आने से पहले जरूर पढ़ लीजिए नया यातायात प्लान
Advertisement

News Insites :  क्रिसमस और नए साल के लिए लागू हुआ नया यातायात प्लान,  कैंची धाम में लोकल के लोगों को[ नहीं करेंगे परेशान,  आधार कार्ड दिखा गंतव्य को जायेंगे. प्रहलाद नारायण मीणा SSP NAINITAL के निर्देश पर आगामी "क्रिसमस-डे" एवम "नव-वर्ष" के आगमन पर सुव्यवस्थित यातायात हेतु रुट प्लान हुआ जारी। अब कैंची धाम आने वाले टूरिस्टों के लिए स्थानीय जनता को परेशान नहीं किया जायेगा। केवल आधार कार्ड दिखा कर स्थानीय नागरिक अपने गंतव्य को जा सकते हैं।

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, नैनीताल/हल्द्वानी। New traffic plan implemented for Christmas and New Year : 25 दिसम्बर क्रिसमस व नव-वर्ष के अवसर पर पर्यटकों की आवाजाही एवम सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से नया rute plan तैयार किया गया है।

Advertisement

यह है नई यातायात व्यवस्था :

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर डा. जगदीश चंद्र एसपी नैनीताल/ विभा दीक्षित सीओ नैनीताल एवं यातायात निरीक्षक नैनीताल आदेश कुमार द्वारा रुट प्लान तैयार किया गया है। निर्धारित रुट प्लान का पालन करने हेतु समस्त सम्मानित जनता से की अपील की जाती है कि निम्न रुट प्लान का पालन कर अपने गंतव्यों को प्रस्थान करें।

Traffic plan of Nainital city on the occasion of Christmas and New Year

First scheme - नैनीताल शहर में पर्यटकों के वाहन बगैर किसी रोक-टोक के किसी भी निर्धारित मार्ग से आ-जा सकते हैं। सामान्यतः वाहनों की पार्किंग मैट्रोपोल, अशोका व डीएसए पार्किंग में होती है। इन तीनों पार्किंग में सामान्य स्थिति में 900 से 1000 वाहनों की पार्किंग की जाएगी।

Advertisement

Second scheme - जब फ्लैट (डीएसए). मैट्रोपोल व अशोका पार्किंग 70% भर जाने पर वाहनों को सूखाताल पार्किंग एवं कुमांऊ मण्डल विकास निगम पार्किंग में पार्क किया जायेगा।

Third scheme - जब कुमाऊं मण्डल विकास निगम एवं सुखताल पार्किंग लगभग 70% भर जाएगी तब भवाली से नैनीताल आने वाले वाहनों को मस्जिद तिराहा भवाली से बैंड नंबर 01 को डायवर्ट कर रूसी बाईपास हल्द्वानी रोड पर पार्क किया जाएगा तथा यहां से पर्यटकों को शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल भेजा जाएगा। इसी प्रकार कालाढूंगी की ओर से आने वाले पर्यटकों के वाहनों को रूसी बाईपास कालाढुंगी रोड एवं नारायण नगर पार्किंग में पार्क करवाकर शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल भेजा जाएगा।

Advertisement

Fourth scheme - जब तृतीय स्कीम के प्रभावी होने पर भी नैनीताल शहर में पर्यटकों के वाहनों का दबाव होगा। तब नैनीताल तिराहा (कालाढूंगी) एवं भीमताल तिराहा (काठगोदाम) में वाहनों की चेकिंग प्रारंभ की जायेगी। फिर भीमताल, भवाली व अल्मोड़ा जाने वाले पर्यटकों को नैनीताल तिराहा कालाढूंगी से होते हुए मंगोली रूसी 01 से रूसी 02 होते हुए बैंड नं 01 से भवाली अल्मोड़ा भेजा जाएगा।

बड़े वाहनों के लिए व्यवस्था —

1. नैनीताल तिराहा कालाढूंगी से नैनीताल की ओर केवल केंमू की बस व टेंपो ट्रैवलर आएंगी। शेष टूरिष्ट की (बड़ी बसें) नैनीताल तिराहा कालाढुंगी से ऊपर नहीं आएगी।

2. बारा पत्थर से पंगोट रोड पर टेंपो ट्रैवलर नहीं जाएगे, केवल हल्के चौपहिया वाहन को प्रवेश दिया जाएगा।

Fifth Scheme - नैनीताल शहर मे यातायात का दबाव फिर भी बढता है तो नैनीताल आने वाले अन्य जनपदों के बाइकर्स को नैनीताल तिराहा कालाढूंगी व रानीबाग में रोका व पार्क कराया जायेगा। वहां से ये लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट (बस, टैक्सी) के माध्यम से नैनीताल भेजे जाएंगे। जू-शटल के वाहनों को सैन्ट फ्रान्सेंस चर्च के नीचे पार्क कराया जायेगा। वहां से इन वाहनों को बारी-बारी से जू को भेजा जायेगा। इंडिया होटल के पास किसी भी प्रकार के टेक्सी/प्राइवेट/जू-शटल वाहन पार्क नही होंगे।

Traffic plan of Kainchi Dham on the occasion of New Year

1. सर्वप्रथम कैंची धाम में पर्यटकों के वाहनों को बिना किसी रोक-टोक के कैंची भेजा जाएगा।

2. कैंची धाम स्थित पार्किंग फुल हो जाने पर वाहनों को भवाली स्थित विभिन्न पार्किंग में पार्क कराकर पर्यटकों को शटल के माध्यम से कैंची भेजा जाएगा।

3. आवश्यकता पड़ने पर भारी वाहनों को क्वारब से डायवर्ट कर मोना होते हुए खुटानी को भेजा जाएगा, इसी प्रकार हल्द्वानी से आने वाले भारी वाहनों को खुटानी होते हुए क्वारब की तरफ भेजा जाएगा।

4. यदि वाहनों का दबाव अत्यधिक रहता है तो हल्द्वानी से आने वाले वाहनों को वाया भीमताल, भवाली होते हुए कैंची भेजा जाएगा व वापसी हल्द्वानी जाने वाले वाहनों को भवाली चौराहा, गेठिया ज्योलीकोट होते हुए हल्द्वानी भेजा जाएगा। इस प्रकार वन वे व्यवस्था रहेगी ।

नोट : उपरोक्त यातायात प्लान निम्न पर प्रभावी नहीं होगा।

1. स्थानीय निवासियों को उनका आधार कार्ड चेक करने को प्रात सामान्य प्रवेश दिया जाएगा।

2. जिन होटलों में पार्किंग की सुविधा है उन होटलों में बुकिंग वाले पर्यटकों के वाहनों को सामान्य प्रवेश दिया जाएगा।

3. स्थानीय नागरिक यदि अन्य वाहनों से हैं तो उनका आधार कार्ड चेक कर आधार कार्ड स्थानीय होने पर सामान्य प्रवेश दिया जाएगा।

4. लोकल टैक्सियों को भी सामान्य प्रवेश दिया जाएगा।

5. सरकारी सेवा से संबंधित वाहनों को सामान्य प्रवेश दिया जाएगा।

6. जिनके व्यापार दुकान आदि नैनीताल शहर में उनको भी सामान्य प्रवेश दिया जाएगा।

Tags :
Christmas Route DivertNainital traffic planNeem Karauli Dham Traffic PlanNew Year Traffic Planक्रिसमस रूट डायवर्टनीम करौली धाम ट्रैफिक प्लाननैनीताल ट्रैफिक प्लानन्यू इयर ट्रैफिक प्लान

Related News