EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: हर वंचित तक पहुंचे जनहितैषी योजनाओं का लाभ: अजय

08:52 PM Dec 28, 2023 IST | CNE DESK
Advertisement

👉 सांसद ने दन्या में आयोजित बहुद्देश्यीय शिविर में दिए निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: केंद्र सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज जिले के विकासखण्ड धौलादेवी अंतर्गत रामलीला मैदान दन्या में न्याय पंचायत स्तरीय बहुउद्देशीय शिविर आयोजित हुआ। शिविर की अध्यक्षता करते हुए सासंद अजय टम्टा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा जनहितैषी योजनाओं पर केंद्रित है। जिनका लाभ वंचित लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन—जन तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचाएं।

Advertisement

शिविर में सांसद ने कहा कि संकल्प यात्रा के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की योजनाएं चिन्हित की गई हैं। इनमें स्वस्थ भारत मिशन, खाद्य सुरक्षा, गुणवत्ता शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, उचित पोषण, गरीबों के लिए आवास, वित्त पोषण सेवाओं व सामाजिक सुरक्षा से संबंधित योजनाएं शामिल हैं। योजनाओं की जानकारी और प्रचार-प्रसार के लिए प्रत्येक जिले में ग्राम पंचायत तक यात्रा रथ पहुंच रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक गांव तक पहुंचाने के साथ ही योजनाओं से वंचित लोगों को लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें।

Advertisement

सासंद ने कहा कि यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी वाला वाहन हर गांव व हर न्याय पंचायत तक पहुंच रहा है और इसका मकसद विकसित भारत का निर्माण करना है। इस यात्रा का संकल्प 2047 तक भारत को हर प्रकार से विकसित करना है। शिविर में कृषि, उद्यान, समाज कल्याण, बाल विकास, पेयजल विभाग, शिक्षा, पशुपालन, उद्योग, राजस्व, पर्यटन, उरेडा, डेयरी व स्वास्थ्य समेत कई विभागों ने विभागीय योजनाओं के स्टाल लगाए थे। इस दौरान समाज कल्याण विभाग ने 04 कान की मशीनें, 10 लाठियां, 01 बैसाखी वितरित की गई।

Advertisement

इसके अलावा 24 दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए। शिविर में समाज कल्याण विभाग से सम्बन्धित 45, कृषि विभाग से सम्बन्धित 250, विद्युत विभाग से सम्बन्धित 07, पंचायती राज विभाग से सम्बन्धित 75, ग्राम्य विकास से सम्बन्धित 30 पशुपालन विभाग से सम्बन्धित 60, उद्यान विभाग से सम्बन्धित 15 शिकायतों का निस्तारण किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष प्रताप गैड़ा, उप जिलाधिकारी भनोली केएस नगन्याल, परियोजना निदेशक पुष्पेन्द्र सिंह, जिला विकास अधिकारी सन्तोष कुमार पंत, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. बीबी जोशी सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक किशन सिंह मेहता ने किया।

Related News