For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

बागेश्वर कैंपस में जुटेंगी बेहतर सुविधाएं: प्रो. सतपाल

08:38 PM Sep 13, 2024 IST | CNE DESK
बागेश्वर कैंपस में जुटेंगी बेहतर सुविधाएं  प्रो  सतपाल
Advertisement

✍️ बीडी पांडे कैंपस का वार्षिकोत्सव, कुलपति ने किया शुभारंभ

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: बीडी पांडे कैंपस का वार्षिकोत्सव रंगारंग शुरू हो गया है। कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट ने दीप प्रज्जवलित किया। उन्होंने कैंपस को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की घोषणा की। इस दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। पोस्टर, मेहंदी तथा ऐपण प्रतियोगिता आयोजित हुई।

Advertisement

सोबन सिंह जीना अल्मोड़ा के कुलपति बिष्ट ने कहा कि कैंपस की बेहतरी के लिए काम होगा। क्रीड़ा मैदान की चाहरदीवारी कराई जाएगी। छात्रावासों की मरम्मत होगी। प्राध्यापक आवासों की मरम्मत तथा रंग-रोगन होगा। परिसर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। आंतरिक सड़क किनारे सोलर लाइट तथा बैठने के लिए बैंच का निर्माण होगा। कैंपस में हर्बल गार्डन का निर्माण कराया जाएगा। विभिन्न संकायों, विभागों में कर्मचारियों, कक्षा-कक्षों के लिए फर्नीचर की व्यवस्था होगी। पुस्तकालय के वाचनालय में भी फर्नीचर की व्यवस्था होगी। कक्षा-कक्षों का उच्चीकरण, प्रयोगशालाओं को आधुनिक बनाने पर जोर दिया। कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के लिए प्रत्येक विभाग में उन्नत साफ्टवेयर युक्त कंप्यूटर्स एवं प्रिटर्स, प्रत्येक विभाग के कक्षा-कक्षों में एफएसडी प्रोजेक्टर एवं स्क्रीन, विभाग के सभाकक्ष/विभागाध्यक्ष कक्ष में आधुनिक इंट्रेक्टिव डिजिटल बोर्ड, प्रत्येक संकाय एवं विभाग कार्यालयों में कंप्यूटर, पुस्तकालय का डिजिटलाइजेशन एवं ई-बुक्स, ई-जर्नल्स के अलावा सम्पूर्ण परिसर को वाई-फाई युक्त किया जाएगा।

वार्षिकोत्सव के प्रथम दिन पोस्टर प्रतियोगिता में भूमिका लोहनी, ऐपण में लक्ष्मी, मेहंदी में स्नेहा प्रथम रही। जिसे मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया।इस मौके पर प्रो. जीसी साह, डा. पुष्पा, डा. दीपा कुमारी, डा. महावीर शर्मा, डा. सुंदर कुमार, डा. नेहा भाकुनी, डा. हेमलता पांडे, विधायक प्रतिनिधि गौरव दास, छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल कुमार, सांस्कृतिक सचिव तारा पपोला, उपाध्यक्ष शिव पूजन तिवारी, उपाध्यक्षा आरती, सचिव राहुल, कोषाध्यक्ष लोकेंद्र धपोला, सह सचिव धीरज कार्की, डा. आशीष पंत, डा. पूजा पांडे आदि उपस्थित थे।

Advertisement


Advertisement
×