EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बड़ा हादसा: बागेश्वर जिले में कार खाई में गिरी, 04 युवकों की मौत

08:06 AM Apr 14, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ आज तड़के घटी घटना, रेस्क्यू कर चारों शव निकाले
✍️ नवरात्र के चलते सरयू संगम पर स्नान कर लौट रहे थे

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: बागेश्वर जिले के बालीघाट धरमघर मोटरमार्ग में तुपेड़ के समीप आज रविवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। एक अल्टो कार के चिंड़ग गधेरे में गिर गयी। हादसे में 04 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची। रेस्क्यू कर नदी से 04 शव निकाल लिये गये हैं।

Advertisement

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल से मिली जानकारी के मुताबिक जनपद के बालीघाट-रीमा-धरमघर मोटरमार्ग में तुपेड़ के समीप गधेरे में रविवार तड़के ऑल्टो कार संख्या डीएल 2C AM 0169 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। खाई में गिरने से चार की लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। ये चारों युवा हैं।

Advertisement

मृतकों का फाइल फोटो

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व फायर टीम रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंची। सभी 04 शव खाई से बाहर निकाल लिये गए हैं। फायर अधिकारी गोपाल रावत ने बताया की घटना की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंच चुकी थी। शवों को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाल लिया। तीन मृतकों की शिनाख्त हो चुकी है। इनमें ग्राम जुनायल दोफाड़ निवासी 26 वर्षीय कैलाश राम पुत्र देव राम, 22 वर्षीय दीपक आर्या पुत्र हरीश राम व 25 वर्षीय नीरज कुमार पुत्र हरीश राम तथा उड्यूड़ा निवासी 28 वर्षीय कमल प्रसाद पुत्र लक्ष्मण राम शामिल हैं।  इस हादसे में दो सगे भाईयों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यह लोग कार से रीमा क्षेत्र के उड्यूड़ा सनौती से स्नान करने के लिए बागेश्वर आ रहे थे। हादसा करीब 5 बजे के आसपास हुआ। जिसका कारण चालक को नींद आना माना जा रहा है। सूचना मिलने के बाद परिजन व ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंच गए। जिन घरों के चिराग बुझे हैं, वहां कोहराम मच गया और पूरे गांव में जबर्दस्त शोक की लहर छा गई है। सभी स्तब्ध हैं। हादसा चिड़ंग गधेरे से रीमा की तरफ ग्राम भाटनीकोट के कफलखेत के पास हुआ।

Advertisement

Related News