बागेश्वर: कम पारिश्रमिक से आशाएं खफा, राशि बढ़ाने की मांग उठाई
✍️ धरना देकर आशाओं ने उठाई आवाज, सीएमओ को सौंपा ज्ञापन
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: पल्स पोलियो खुराक पिलाने के एवज में मिलने वाले पारिश्रमिक को काफी कम बताते हुए आशाओं ने इस राशि को बढ़ाने की मांग उठा दी है। इसी बात से नाराज आशाओं ने सीमएओ से मुलाकात कर पारिश्रमिक राशि बढ़ाने की मांग का ज्ञापन सौंपा और मांग नहीं माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। साथ ही सांकेतिक धरना दिया।
जिलेभर की अशाएं गुरुवार को जिला मुख्यालय में पहुंची। यहां सीएमओ से मुलाकात कर अपनी समस्याएं रखी। आशाओं का कहना है कि वह राष्ट्रीय कार्यक्रम को पूरा करने के लिए मेहनत करती हैं, लेकिन उनकी उपेक्षा की जा रही है। पल्स पोलियो जैसे अभियान में वह चार दिन तक काम करती हैं। इसमें से एक दिन बूथ पर तथा तीन दिन घर-घर जाकर बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाती हैं। इसके एजव में उन्हें 275 रुपया प्रतिदिन के हिसाब से दिया जाता है। मंहगाई के इस दौर में यह राशि काफी कम है। उन्होंने राशि 500 प्रतिदिन करने की मांग की है। उनकी राशि नहीं बढ़ाई गई तो वह खुद को ठगा महससू करेंगी। इस आशय का एक ज्ञापन सीएमओ सौंपा। इस मौके पर सीमा खान, गोमती, पुष्पा, रोशनी, अनिता, मंजू, भावना धपोला, अंजू आर्या, अनीता, सावित्री, सुनीता आदि मौजूद रहे।