खो—खो में बागेश्वर और कबड्डी में कपकोट का दबदबा
✍️ प्राथमिक स्कूलों की जनपदीय शीतकालीन खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: प्रारंभिक शिक्षा जनपदीय शीतकालीन सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता बीडी पांडे कैंपस मैदान पर आयोजित की गई। तीनों विकासखंड के 250 से अधिक विद्यार्थी प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे हैं। खोखो में बागेश्वर तथा कबड्डी में कपकोट का दबदबा रहा।
जनपद स्तर की खोखो प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग में बागेश्वर ब्लाक के बालक एवं बालिका दोनों टीम प्रथम स्थान में रहीं। जबकि प्राथमिक कबड्डी प्रतियोगिता में कपकोट ब्लाक प्रथम स्थान पर रहा। ऊंची कूद में साहिल कुमार कपकोट, लंबी कूद में प्रदीप कुमार बागेश्वर, चक्का फेंक चंद्रशेखर गरुड़ प्रथम स्थान पर रहे। बैडमिंटन में हर्षित कपकोटी कपकोट प्रथम स्थान पर रहा। प्राथमिक वर्ग लोक नृत्य में राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय का को प्रथम तथा राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बागेश्वर द्वितीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर राजेंद्र भैंसोड़ा, महिपाल कपकोटी, भोपाल से अलमिया, राजेंद्र देव, मनोज ड्याराकोटी, बलवंत सिंह कालाकोटी, तारा सिंह, चंद्र प्रकाश, कमला परिहार, गोकुल गढ़िया, नीता अल्मिया, कैलाश पाठक, महिपाल रावत, नीतू भारती आदि निर्णायक थे। प्रताप कबडोला, हेम चंद्र पांडे, भारतेंदु पंत ने उद्घोषक की जिम्मेदारी निभाई।