For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

Bageshwar News: अब ग्रामीणों को मिलेगी प्राथमिक उपचार की सुविधा—बसंती

04:31 PM Jun 01, 2022 IST | CNE DESK
bageshwar news  अब ग्रामीणों को मिलेगी प्राथमिक उपचार की सुविधा—बसंती
Advertisement

—जिले में 79 वेलनेस सेंटर बनकर तैयार
—कम्युनिटिी हेल्थ आफीसर्स का प्रशिक्षण शुरू
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत हों, इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा वैलनेस सेंटर्स में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की नियुक्ति की गई है। जिससे ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार की सुविधाएं मुहैया की जाएगी।

Advertisement

मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में पंद्रहवे वित्त आयोग द्वारा 2 दिनी कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स के प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव व अपर जिलाधिकारी सीएस इमलाल ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने कहा कि जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए प्रदेश सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। ग्रामीण क्षेत्रो में जहाँ चिकित्सकों की तैनाती हुई है। वही आधारभूत सुविधाओं को भी बढ़ाने में भी सरकार मदद कर रही है। उन्होंने कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर्स से ग्रामीणों को बेहतर इलाज देने को कहा।

Advertisement

अपर जिलाधिकारी सीएस इमलाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में जहाँ चिकित्सको की कमी थी वहां पर सरकार द्वारा प्रशिक्षित सीएचओ की तैनाती की है। जो अपने अपने कार्यस्थल पर बेहतर इलाज मुहैया कराएंगे। उन्होंने कहा कि वे पूरे मनोयोग से कार्य करें। जिसकी मोनिटरिंग सीएमओ कार्यालय द्वारा की जाएगी। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुनीता टम्टा ने कहा कि जनपद में 79 वैलनेस सेंटर बनकर तैयार किये जा चुके है। जिनमे से 44 केंद्रों में सीएचओ की तैनाती भी की जा चुकी है। जिसमे से प्रथम चरण में कपकोट के सीएचओ को प्रशिक्षण देकर आज लैब इन बैग प्रदान किये गए है। जिसके माध्यम से शुगर, बीपी, टायफाइड, मलेरिया आदि की जांच की जाएगी। प्रथम चरण में कपकोट विकास खण्ड के 16 सीएचओ को प्रशिक्षण के बाद लैब इन बैग प्रदान किये गए। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ हरीश पोखरिया, अनूप काण्डपाल, पल्लवी जोशी, प्रियंका कोरंगा,प्रियंका यादव, प्रीति जोशी आदि मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement