भवाली : खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत
11:00 PM Jan 29, 2024 IST | CNE DESK
भवाली समाचार | रामगढ़ रोड में श्यामखेत के पास सोमवार को खाई में गिरने एक व्यक्ति की मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर उसे खाई से बाहर निकालकर 108 की मदद से सीएचसी भवाली भेजा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय महेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र दीवान सिंह बिष्ट निवासी नथुवाखान अपने चचेरे भाई राजेन्द्र बिष्ट के साथ भवाली से नथुवाखान की ओर पैदल जा रहे थे। इस बीच श्यामखेत के पास अचानक महेंद्र खाई में गिर गया।
लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे खाई से निकालकर सीएचसी भवाली पहुंचया। जहां डॉ. जलिश अहमद ने बताया, अस्पताल पहुंचने से पहले व्यक्ति की मौत हो गई थी। एसएसआई रोहितास सागर ने बताया कि मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।