11 फीट लंबे किंग कोबरा से भिड़ने जा पहुंचा भोटिया कुत्ता, देखिए वीडियो
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। King Cobra VS Bhotia Dog : कहा जाता है कि पहाड़ों की शान भोटिया कुत्ता इतना खूंखार और निर्भीक होता है कि जरूरत पड़ने पर गुलदार और बाघ से भी भिड़ जाता है, लेकिन तब क्या हो जब एक भोटिया कुत्ते का 11 फीट लंबे किंग कोबरा से सामना हो जाये। ऐसा ही कुछ उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद अंतर्गत सल्ट विकासखंड के बासुआ गांव में हुआ। यहां बीते दिनों एक विशालकाय किंग कोबरा आवासीय परिसर में घुस आया।
किंग कोबरा के दाखिल होने की सूचना सबसे पहले घर—आंगन की पहरेदारी कर रहे भोटिया कुत्ते ने भौंक—भौंक कर सबको दी। जिसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस बीच किसी ने वन विभाग को भी सूचना दे दी।
मौके पर पहुंचे स्नेक कैचर संजीव परोड़िया
स्नेक कैचर संजीव परोड़िया मौके पर पहुंच गये। उन्होंने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे पकड़ा और वन विभाग की निगरानी में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। इधर सर्प विशेषज्ञ संजीव ने बताया आम तौर पर गर्म इलाके किंग कोबरा का निवास स्थान हैं। कार्बेट पार्क में आए दिन किंग कोबरा नजर आते हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार्बेट पार्क से ही किंग कोबरा इससे सटे सल्ट के बासुआ गांव तक पहुंचा होगा।
ज्ञात रहे कि बीते कई दिनों से बासुआ गांव की गोशालाओं और घरों में किंग कोबरा नजर आने से लोगों में काफी खौफ था। कोबरा के रेस्क्यू के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।
वायरल वीडियो में भोटिया कुत्ते और किंग कोबरा का सामना
इधर इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें दिख रहा है कि विषधर किंग कोबरा से टक्कर लेने दो बार भोटिया कुत्ता पहुंचता है, लेकिन लोगों द्वारा शोर मचा कर कुत्ते को वहां से भगा दिया जाता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यदि लोगों की नजर इस किंग कोबरा पर नहीं पड़ती तो संभवत: भोटिया कुत्ता किंग कोबरा से भिड़ जाता। जिसका परिणाम भयानक भी हो सकता था, क्योंकि किंग कोबरा सांप का जहर एक हाथी तक की जान ले सकता है।