Haldwani Riots : होने जा रही बहुत बड़ी कार्रवाई, हल्द्वानी पहुंचे सीएम धामी
नहीं बचेगा एक भी दंगाई, चुन-चुन कर पकड़े जायेंगे आरोपी
CNE HALDWANI/Haldwani Riots : बनभूलपुरा में हुए बवाल के बाद आज प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यहां हल्द्वानी पहुंच गए हैं। सीएम ने अराजकता करने वाले एक-एक दंगाई की पहचान करने के सख्त आदेश दिए हैं। जिसके बाद तय हो चुका है कि अब एक ही उपद्रवी पुलिस की पहुंच से बच नहीं पायेगा।
Haldwani Violence:
उल्लेखनीय है कि अल्मोड़ा में दीदी भूली कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सीएम धामी हल्द्वानी पहुंच गए हैं। कल अल्मोड़ा में कार्यक्रम है, लेकिन उससे पूर्व सीएम धामी बनभूलपुरा प्रकरण पर नजरें गढ़ाए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हल्द्वानी में घायलों व पीड़ितों से कुशलक्षेम पूछी। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से घटना को लेकर पूरा फीडबैक लिया।
सीएम धामी ने कहा कि अतिक्रमण हटाने का काम कोर्ट के आदेश पर पहले से हो रहा था। इसके बावजूद कुछ लोगों ने दंगा (Haldwani Riots) कर माहौल बिगाड़ा। यह हमला पूरी तरह सुनियोजित था। जिस तरह से पुलिस पर हमला हुआ है, वह बहुत ही दुख की बात है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह देवभूमि है। जिन लोगों ने कानून तोड़ा है और देवभूमि की छवि को खराब करने का काम किया है। पत्रकारों कोपीटा गया है। पुलिस की हत्या का प्रयास किया है। सार्वजनिक संपत्ति जलाई है। वीडियो फुटेज के आधार पर उन सभी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने एडीजी कानून व्यवस्था और जिलाधिकारी नैनीताल को घटना के दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही कर क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा। कहा कि आगजनी और पथराव करने वाले एक -एक दंगाई की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाए। स्पष्ट आदेश दिए कि प्रदेश में कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों पर सख्त से सख्त करवाई की जाए।