For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

इंडिया गठबंधन को जोर का झटका, अब फारूक अब्दुल्ला ने भी तोड़ा नाता

04:09 PM Feb 15, 2024 IST | CNE DESK
इंडिया गठबंधन को जोर का झटका  अब फारूक अब्दुल्ला ने भी तोड़ा नाता
फारूक अब्दुल्ला
Advertisement

जम्मू-कश्मीर में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान

मोदी से भी कोई परहेज नहीं

National Conference may Join NDA: नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर में अकेले चुनाव लड़ेगी। फारूक अब्दुल्ला ने किया ऐलान। जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम ने संकेत दिए कि उनकी पार्टी एनडीए के साथ भी जा सकती है। उन्होंने कहा कि देश बनाने के लिए उन्हें जो करना होगा वो करेंगे।

Farooq Abdullah: फारूक ने लोकसभा चुनाव से पूर्व इंडिया गठबंधन को एक जोरदार झटका दे दिया है। उन्होंने साफ ऐलान कर दिया है कि उनकी नेशनल कॉन्फ्रेंस राज्य में अकेले चुनाव लड़ेगी। इससे भी बड़ी बात तो यह है कि कभी मोदी के सख्त विरोधियों में शामिल रहे फारूक अब्दुल्ला के सुर अब बदलने लगे हैं। उन्होंने यह कहकर सबको हैरान कर दिया है कि वह एनडीए में शामिल होने की संभावना को भी नकार नहीं सकते हैं।

Advertisement

नई दिल्ली। उल्लेखनीय है कि इंडिया गठबंधन (India Alliance) के जरिए देश में सरकार बनाने का सपना देख रही कांग्रेस को लगातार झटके लग रहे हैं। उनका इंडिया गठबंधन चुनाव से पूर्व ही कमजोर पड़ने लग गया है। बंगाल में ममता बैनर्जी के सुर बदलने व बिहार में नितीश कुमार के पाला ही बदलने के बाद अब जम्मू-कश्मीर में भी गठबंधन के खिलाफ माहौल बन गया है।

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने साफ कह दिया है कि उनकी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस राज्य में अकेले चुनाव लड़ने जा रही है। इससे भी अधिक, उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की है और दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। यह भी कहा कि अगर पीएम मोदी या गृह मंत्री बुलाएंगे तो उनसे कौन नहीं बात करना चाहेगा। उन्होंने कहा कि राज्य में इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर बातचीत असफल हो गई है, इसलिए वो अलग से चुनाव लड़ेंगे।

कहा, मोदी जी बुलाएंगे तो जरूर जाएंगे

फारूक अब्दुल्ला के एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि राज्य में वह किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करना चाहते हैं। उनसे जब यह पूछा गया कि क्या वह एनडीए में शामिल हो सकते हैं तो उन्होंने कहा कि हमारे खिड़की, दरवाजे खुले हुए हैं। अगर पीएम नरेंद्र मोदी उन्हें बात करने के लिए बुलाएंगे तो जरूर जाएंगे। फिर यह पूछा गया कि क्या वह एनडीए में शामिल होंगे। तो इस पर फारूक ने कहा कि वह संभावना को नकार नहीं सकते हैं।

Advertisement


Advertisement
×