For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिग ब्रेकिंग, हल्द्वानी : भारी बारिश, मेढ़क पत्थर में सड़क पर आया मलबा

01:47 PM Sep 13, 2024 IST | Deepak Manral
बिग ब्रेकिंग  हल्द्वानी   भारी बारिश  मेढ़क पत्थर में सड़क पर आया मलबा
भारी बारिश के बीच मेढ़क पत्थर खैरना में सड़क पर आया मलबा
Advertisement

CNE HALDWANI/ अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे में लगातार भारी बारिश की सूचना है। मेढ़क पत्थर खैरना में लगातार बोल्डर और मलवा आ रहा है। नैनीताल पुलिस ने आम जनता से अनावश्यक पहाड़ों की यात्रा करने से बचने और सुरक्षित रहने की अपील जारी की है।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि बीते दो रोज से चल रही बारिश से हालात काफी खराब हो गए हैं। हालांकि क्वारब के पास रोड बंद थी, लेकिन इसे वन वे कर दिया गया है। जिससे यातायात पुन: शुरू हो गया है। इसी बीच मेढ़क पत्थर खैरना के पास भी पहाड़ से भारी मलबा आ गया है।

मौके पर पुलिस बल तैनात है और हालातों पर नजर रखी जा रही है। इसके बावजूद अंदेशा है कि यदि बारिश तेज हुई तो अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे कभी भी बंद हो सकता है।

Advertisement


Advertisement
×