बिग ब्रेकिंग, हल्द्वानी : भारी बारिश, मेढ़क पत्थर में सड़क पर आया मलबा
01:47 PM Sep 13, 2024 IST | Deepak Manral
Advertisement
CNE HALDWANI/ अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे में लगातार भारी बारिश की सूचना है। मेढ़क पत्थर खैरना में लगातार बोल्डर और मलवा आ रहा है। नैनीताल पुलिस ने आम जनता से अनावश्यक पहाड़ों की यात्रा करने से बचने और सुरक्षित रहने की अपील जारी की है।
उल्लेखनीय है कि बीते दो रोज से चल रही बारिश से हालात काफी खराब हो गए हैं। हालांकि क्वारब के पास रोड बंद थी, लेकिन इसे वन वे कर दिया गया है। जिससे यातायात पुन: शुरू हो गया है। इसी बीच मेढ़क पत्थर खैरना के पास भी पहाड़ से भारी मलबा आ गया है।
मौके पर पुलिस बल तैनात है और हालातों पर नजर रखी जा रही है। इसके बावजूद अंदेशा है कि यदि बारिश तेज हुई तो अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे कभी भी बंद हो सकता है।