EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बिग ब्रेकिंग : क्वारब में यातायात किया बंद, वापस लौटाए जा रहे वाहन

06:12 PM Dec 27, 2024 IST | Deepak Manral
क्वारब में यातायात किया बंद
Advertisement

✒️ पहले बड़े, बाद में छोटे वाहनों का भी संचालन रोका

🔥 मौसम साफ रहा तो कल आयेगी टीम

सीएनई रिपोर्टर, क्वारब। भूस्खलन व सड़क धंसने के खतरे के बीच क्वारब डेंजर जोन में छोटे वाहनों का भी आवागमन रोक दिया गया है। इस रूट से आने—जाने वाले वाहनों को अन्यत्र वैकल्पिक मार्गों से भेजा जा रहा है। यदि मौसम साफ रहा तो कल शनिवार को एनएच के अधिकारी व भू—वैज्ञानिक मौके पर आ सकते हैं।

Advertisement

क्वारब में यातायात किया बंद

उल्लेखनीय है कि क्वारब डेंजर जोन में रात्रिकालीन वाहनों का संचालन पहले से बंद था, लेकिन दिन के समय छोटे वाहन चल रहे थे। इस बीच पुन: मलबा आने व सड़क धंसने के ​खतरे को देखते हुए शाम से छोटे वाहन भी रोक दिए गए हैं। यहां नीचे से आ रही दीवार भी टूट चुकी है और सड़क मात्र डेढ़ मीटर बची है। अतएव इस रूट से होकर गुजरना बेहद खतरनाक माना जा रहा है। वाहन खैरना से रानीखेत होते हुए अथवा डोबा से वाया चौंसली होते हुए अल्मोड़ा जायेंगे। अल्मोड़ा से आने वाले वाहनों को वापस भेजा जा रहा है। मौके पर अल्मोड़ा पुलिस के जवान एसआई एएस राणा तथा वालंटियर अंकित सुयाल व अन्य कांस्टेबल व्यवस्था देख रहे हैं।

Advertisement

क्वारब में यातायात किया बंद

Advertisement

Related News