EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

2025 के बड़े बदलाव : सिलेंडर सस्ता, किताबें सस्ती, बोर्ड परीक्षा दो बार

03:20 PM Jan 01, 2025 IST | CNE DESK
Advertisement

Big Changes of 2025 | नया साल यानी 2025 अपने साथ कई बदलाव लेकर आया है। इन बदलावों का असर आपकी जिंदगी और जेब पर भी होगा। इनमें कुछ सहूलियतें हैं, कुछ बंदिशें तो कुछ जानने के लिहाज से जरूरी। मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स, किआ इंडिया और JSW MG मोटर इंडिया की गाड़ियां महंगी हो गई हैं। वहीं 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 16 रुपए तक सस्ता हो गया है। कोलकाता में अब ये 1811 रुपए का मिलेगा। हालांकि, 14.2 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में यह ₹803 और मुंबई में ₹802.50 का मिल रहा है। उधर, फीचर फोन से यूपीआई के जरिए अब 10 हजार रुपए तक भेज सकेंगे। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज यानी 1 जनवरी को भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Advertisement

2025 के बड़े बदलाव जो जुड़े हैं आपकी जिंदगी से…

1- कॉमर्शियल सिलेंडर सस्ता : आज से 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर ₹16 रुपए तक सस्ता हो गया है। दिल्ली में इसकी कीमत 14.50 रुपए घटकर ₹1804 हो गईं। पहले ये ₹1818.50 में मिल रहा था। कोलकाता में यह 16 रुपए घटकर ₹1911 में मिल रहा है, पहले इसके दाम ₹1927 थे। मुंबई में सिलेंडर 1771 रुपए से 15 रुपए घटकर 1756 रुपए का हो गया है। चेन्नई में सिलेंडर 1966 रुपए का मिल रहा है। हालांकि, 14.2 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में यह ₹803 और मुंबई में ₹802.50 का मिल रहा है।

Advertisement

2- यूपीआई पेमेंट लिमिट बढ़ी : फीचर फोन के जरिए अब 10 हजार रुपए तक का पेमेंट किया जा सकेगा। RBI ने UPI 123 की लिमिट को 5 हजार रुपए से बढ़ाकर 10 हजार रुपए कर दिया है। UPI123Pay की मदद से यूजर्स फीचर फोन से UPI पेमेंट कर सकते हैं। इसमें स्कैन एंड पे को छोड़कर सभी तरह के ट्रांजैक्शन किए जा सकते हैं। इससे पेमेंट के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होती है। इस फैसिलिटी का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपने मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट को लिंक करवाना होता है।

3- कार खरीदना महंगा : मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, किआ इंडिया और JSW MG मोटर इंडिया ने भी अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ा दी हैं। मारुति सुजुकी की गाड़ियां 4%, महिंद्रा एंड महिंद्रा गाड़ियां 3% और किआ की कारें 2% महंगी हो गई हैं।

Advertisement

4- SIP ₹100 से शुरू कर सकेंगे : 1 जनवरी 2025 से न्यूनतम ₹100 से SIP शुरू कर सकेंगे। इससे कम आमदनी वाले लोग भी निवेश कर सकेंगे। अभी SIP के लिए न्यूनतम रकम ₹500 है। खबरों के लिए जुड़ें - Click Now

5- 9वीं से 12वीं की किताबें सस्ती : 9वीं से 12वीं तक की किताबों की कीमतें 20% घटेंगी। बाल वाटिका से लेकर कक्षा 8 तक हर किताब रुपए 65 में मिलेगी। अभी किताबों की ऊंची कीमतों से स्कूली पढ़ाई महंगी है।

Advertisement

6- 5वीं 8वीं में फेल तो प्रमोट नहीं : नो- डिटेंशन पॉलिसी खत्म होने से 5वीं और 8वीं के फेल स्टूडेंट्स अगली क्लास में प्रमोट नहीं होंगे। उन्हें 2 महीने के अंदर दोबारा एग्जाम पास करने का मौका मिलेगा। अभी 10वीं से पहले तक फेल स्टूडेंट्स भी अगली क्लासेस में पहुंच जाते थे।

7- साल में दो बार बोर्ड परीक्षा : नई शिक्षा नीति के तहत 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 6 महीने के अंतर में साल में दो बार होगी। दोनों में से बेस्ट नंबर्स की मार्किंग होगी। अभी साल में एक बार ही बोर्ड परीक्षा कराई जाती हैं।

8- दो बड़े एयरपोर्ट शुरू होंगे : देश का सबसे बड़ा नोएडा एयरपोर्ट अप्रैल से शुरू होगा। नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भी मई में उड़ानें शुरू होगी। अभी दिल्ली में IGI और मुंबई में CSM एयरपोर्ट डोमेस्टिक और इंटरनेशनल ट्रैफिक संभालते हैं।

9- स्पेस टूरिज्म की शुरुआत : स्पेस औरा कंपनी स्पेस बैलून से पर्यटकों को अंतरिक्ष यात्रा करवाएगी। यह लोगों को 35 किलोमीटर ऊंचाई तक ले जाएगा।

10- दिल्ली से मुंबई 12 घंटे में : 1300 किलोमीटर लंबा दिल्ली-मुंबई-एक्सप्रेसवे अक्टूबर तक पूरी तरह खुलेगा। इससे दिल्ली से मुंबई 12 घंटे में पहुंच जायेंगे। अभी दिल्ली से मुंबई के लिए वाया सूरत हाईवे है जिससे जाने पर करीब 23 घंटे लगते हैं।

11- कोचिंग में 16 साल पर ही एंट्री : कोचिंग सेंटर्स 16 साल से कम उम्र के बच्चों को एडमिशन नहीं दे सकेंगे। भ्रामक विज्ञापन पर भी जुर्माना लगेगा। अभी उम्र और विज्ञापन को लेकर नियम तय नहीं थे, सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं।

12- यूनिवर्सिटी एडमिशन 2 बार : यूनिवर्सिटी और कॉलेज में जुलाई के अलावा जनवरी में भी एडमिशन ले सकेंगे। कैंपस प्लेसमेंट भी 2 बार होगा। अभी: साल में एक बार एडमिशन का सिस्टम लागू है।

13- कैंसर वैक्सीन आएगी : रूस की कैंसर वैक्सीन लांच होगी। भारत में टी-सेल थेरेपी (CAR-T) शुरू होगी, करीब 15 लाख मरीजों को फायदा होगा। अभी कैंसर के इलाज के लिए रेडियोथेरेपी और कीमोथेरेपी ज्यादा प्रचलित है।

14- डायबिटीज की नई दवा : टाइप-2 डायबिटीज के इलाज में सबसे कारगर मानी जाने वाली ड्रग टिर्जेपटाइड देश के बाजार में आएगी। अभी मेटफॉर्मिन और ऐसे ही सॉल्ट ज्यादा इस्तेमाल होते हैं।

15- टीवी मुक्त अभियान : 2025 में देश को टीवी की बीमारी से मुक्त कराने के लिए विशेष अभियान चलेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने यह ऐलान किया है। अभी दुनिया में टीवी से सबसे ज्यादा मौतें भारत में होती हैं।

16- बैंक अकाउंट बंद : भारतीय रिजर्व बैंक ने तीन तरह के अकाउंट को बंद करने का फैसला किया है। RBI के नए दिशा-निर्देश के तहत (डॉर्मेंट) अकाउंट निष्क्रिय खाता, इनएक्टिव अकाउंट और जीरो बैलेंस अकाउंट को बंद किया जाएगा। डॉर्मेंट अकाउंट एक ऐसा अकाउंट जिसमें दो साल या उससे अधिक समय तक कोई ट्रांजैक्शन नहीं हुआ हो। इनएक्टिव अकाउंट जो पिछले 12 महीनों या उससे अधिक समय तक निष्क्रिय रहने वाले अकाउंट भी बंद किए जाएंगे। जीरो बैलेंस अकाउंट ऐसे अकाउंट जिनमें लंबे समय से जीरो बैलेंस है, ऐसे अकाउंट भी बंद किए जाएंगे।

17- अमेजन पासवर्ड शेयरिंग : अमेजन ने भारत में अपने प्राइम मेंबर्स के लिए नया पासवर्ड-शेयरिंग रूल पेश किया है। जनवरी 2025 में प्राइम मेंबर्स को अधिकतम 5 डिवाइस में साइन इन करने की अनुमति होगी, जिसमें मैक्सिमम 2 टीवी का साइन इन शामिल है। कंपनी ने बयान जारी करते हुए कहा- प्राइम मेंबर के रूप में आप और आपका परिवार अधिकतम 5 डिवाइस पर प्राइम वीडियो का आनंद लेने का हकदार है। जनवरी 2025 से हम भारत में अपने यूजेज टर्म को अपडेट कर रहे हैं। आप अपने सेटिंग पेज पर अपने डिवाइस मैनेज कर सकते हैं या ज्यादा डिवाइस पर प्राइम वीडियो देखने के लिए कोई अन्य प्राइम मेंबरशिप खरीद सकते हैं। वर्तमान में अमेजन प्राइम सब्सक्राइबर्स एक समय में 10 डिवाइस में लॉग इन कर सकते हैं। इसमें फोन, लैपटॉप, टैबलेट और टीवी शामिल हैं। अब, नए नियमों के साथ यह लिमिट घटकर पांच हो जाएगी। यह बदलाव उन कस्टमर्स के लिए एक बड़ा झटका है, जो अमेजन प्राइस मैंबरशिप का लाभ उठाने के लिए सालाना 1499 रुपए का पेमेंट कर रहे हैं।

18- किसानों को लोन : RBI ने किसानों को बिना गारंटी के मिलने वाले लोन की लिमिट को बढ़ाकर 2 लाख रुपए कर दिया है। पहले यह लिमिट 1.60 लाख रुपए थी। रिजर्व बैंक ने 2010 में कृषि क्षेत्र को बिना किसी गारंटी के 1 लाख रुपए देने की सीमा तय की थी। बाद में, 2019 में इसे बढ़ाकर 1.6 लाख रुपए कर दिया गया था। अब किसान बिना किसी गारंटी के बैंकों से कृषि या इससे जुड़ी किसी अन्य जरूरत के लिए 2 लाख रुपए तक का लोन ले सकेंगे।

19- पेंशनर्स के नियम : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO द्वारा पेंशनर्स के लिए नया नियम लागू किए गए हैं। जिसके तहत अब पेंशनर्स अपनी पेंशन राशि देश के किसी भी बैंक से निकाल सकेंगे और इसके लिए उन्हें किसी अतिरिक्त वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होगी।

20- F&O एक्सपायरी : निफ्टी बैंक, फिननिफ्टी, मिडकैप सेलेक्ट और नेक्स्ट50 के वीकली कॉन्ट्रैक्ट को बंद करने के बाद, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने इन चार F&O कॉन्ट्रैक्ट की मंथली एक्सपायरी रिवाइज की है। 1 जनवरी, 2025 से ये कॉन्ट्रैक्ट आखिरी गुरुवार को एक्सपायर होंगे। इससे पहले निफ्टी बैंक के मंथली और क्वार्टरली कॉन्ट्रैक्ट महीने के आखिरी बुधवार को एक्सपायर होते थे, जबकि फिननिफ्टी की एक्सपायरी मंगलवार को होती थी। मिडकैप सेलेक्ट सोमवार को एक्सपायर होते थे, और निफ्टी नेक्स्ट50 शुक्रवार को एक्सपायर होते थे।

21- वॉट्सऐप नहीं चलेगा : वॉट्सऐप 1 जनवरी से एंड्रॉयड 4.4 (किटकैट) और उसके पहले वाले वर्जन पर काम नहीं करेगा। वॉट्सऐप के अलावा, मेटा के अन्य प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम भी इन स्मार्टफोन्स पर काम करना बंद कर देंगे। यह फैसला कंपनी ने सुरक्षा कारणों से लिया है। पुरानी टेक्नोलॉजी में जरूरी सिक्योरिटी फीचर्स नहीं होते, जिसके कारण हैकिंग की संभावना बढ़ जाती है।

22- ATF 1,560.77 रुपए तक सस्ता : ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एयर ट्रैफिक फ्यूल (ATF) की कीमतों को घटाया है। इससे हवाई सफर सस्ता हो सकता है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में ATF 1,401.37 रुपए सस्ता होकर 90,455.47 रुपए प्रति किलोलीटर (1000 लीटर) हो गया है।

23- ATM से निकालें EPF का पैसा : EPF सब्सक्राइबर्स कुल जमा रकम का 50% हिस्सा ATM से निकाल सकेंगे। अभी: EPF ऑनलाइन या ऑफलाइन ही निकाल सकते थे।

24- UPI पेमेंट की लिमिट दोगुनी : फीचर फोन से UPI इस्तेमाल करने वाले लोग 1 जनवरी से ₹10,000 तक ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे। अभी फीचर फोन से UPI पेमेंट की लिमिट ₹5,000 है।

25- ब्याज दरें घटने की उम्मीद : इस साल रेपो रेट 0.75% तक घट सकती है, लोन की ब्याज दरों में भी इतनी ही गिरावट आ सकती है। वजह 2025 में महंगाई दर 4-4.5% रह सकती है। यह आरबीआई टारगेट का निचला स्तर है।

26- कॉलिंग के लिए अलग रिचार्ज : टेलीकॉम कंपनियों को वॉयस SMS पैक का ऑप्शन देना होगा। जो यूजर डेटा नहीं चाहते, उनके लिए नया पैक सस्ता होगा। अभी जो लोग कॉलिंग के लिए फोन इस्तेमाल करते हैं, उन्हें भी डेटा रिचार्ज कराना होता है।

27- प्रदूषण नियम कड़े होंगे : गाड़ियों का प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए 1 अप्रैल से कड़े एमिशन नॉर्म्स ‘भारत स्टेज-7 ‘ यानी BS-7 लागू होंगे। अभी 1 अप्रैल 2019 से ‘भारत स्टेज-6’ या BS-6 नॉर्म्स लागू हैं।

28- क्रिकेट में दो बड़े बदलाव : IPL में कैप्टन कोहली की वापसी होगी। वे फिर RCB की कप्तानी करेंगे। अभी साउथ अफ्रीका के डुप्लेसी कप्तान थे। टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के बाद टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होंगे। टीम को नया कप्तान मिलेगा।

29- भारत में पढ़कर विदेशी डिग्री : विदेशी यूनिवर्सिटी की डिग्री भारत में पढ़कर ही ले सकेंगे। इंडियन और फॉरेन यूनिवर्सिटी साझा कोर्स शुरू कर सकती हैं। इसके लिए पढ़ाई फिजिकल क्लासरूम में होगी। अभी विदेशी यूनिवर्सिटी की डिग्री के लिए विदेश जाना होता था।

30- अग्निवीरों को 10% आरक्षण : CISF और BSF में पूर्व अग्निवीरों को 10% आरक्षण। फिजिकल टेस्ट और एज लिमिट में भी छूट मिलेगी। अभी 25% अग्निवीरों को सेना की नियमित सर्विस में लेने का नियम है।

31- अयोध्या राम मंदिर पूरा होगा : अयोध्या में राम मंदिर के दूसरे चरण का काम जून, 2025 तक पूरा हो जाएगा। म्यूजियम भी सितंबर तक तैयार होगा। अभी पहला फ्लोर बना है, ऐसे में ही श्रद्धालुओं के दर्शन का इंतजाम है।

2025 के बड़े बदलाव

नैनीताल में धूमधाम से हुआ नए साल का स्वागत

Tags :
2025 के बड़े बदलाव2025 के बड़े बदलाव जो जुड़े हैं आपकी जिंदगी से5वीं 8वीं में फेल तो प्रमोट नहीं9वीं से 12वीं की किताबें सस्तीATM से निकालें EPF का पैसाBig Changes of 2025F&O एक्सपायरीSIP ₹100 से शुरू कर सकेंगेUPI पेमेंट की लिमिट दोगुनीअग्निवीरों को 10% आरक्षणअमेजन पासवर्ड शेयरिंगअयोध्या राम मंदिर पूरा होगाकार खरीदना महंगाकिताबें सस्तीकिसानों को लोनकैंसर वैक्सीन आएगीकॉमर्शियल सिलेंडर सस्ताकॉलिंग के लिए अलग रिचार्जकोचिंग में 16 साल पर ही एंट्रीक्रिकेट में दो बड़े बदलावटीवी मुक्त अभियानडायबिटीज की नई दवादिल्ली से मुंबई 12 घंटे मेंदो बड़े एयरपोर्ट शुरू होंगेपेंशनर्स के नियमप्रदूषण नियम कड़े होंगेबैंक अकाउंट बंदब्याज दरें घटने की उम्मीदभारत में पढ़कर विदेशी डिग्रीयूनिवर्सिटी एडमिशन 2 बारयूपीआई पेमेंट लिमिट बढ़ीवॉट्सऐप नहीं चलेगासाल में दो बार बोर्ड परीक्षासिलेंडर सस्तास्पेस टूरिज्म की शुरुआत

Related News