EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा पुलिस को बड़ी कामयाबी, 32 लाख की स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

09:09 PM Mar 04, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

👉 जिले में स्मैक की अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी
👉 पुलिस टीम को एसएसपी ने दिया 5 हजार का इनाम

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले में एसएसपी देवेंद्र पींचा के सख्त निर्देशों के चलते पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है। इसी अभियान के तहत गत रात्रि पुलिस, एएनटीएफ व एसओजी की संयुक्त टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। टीम ने अब तक की स्मैक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी है। 32 लाख रुपये कीमत की स्मैक के साथ शाहजहांपुर निवासी एक तस्कर गिरफ्तार किया है। इस कामयाबी के लिए एसएसपी ने पुलिस टीम को 05 हजार रुपये का इनाम दिया है।

Advertisement

पूर्व में पकड़े गए आरोपियों व नशे की गिरफ्त में फंसे युवाओं की काउंसलिंग में प्रकाश में आए तथ्यों से पता चला कि नशा तस्कर तराई क्षेत्रों से बड़ी मात्रा में स्मैक लाकर पहाड़ों में लोगों को बेच रहे हैं। यह भी पता चला कि ये तस्कर अक्सर रात्रि के समय बाइक या अन्य वाहनों से आते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए एएनटीएफ, एसओजी व कोतवाली अल्मोड़ा की पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान लोधिया से क्वारब की ओर धर्मकांटे के पास मोड़ पर एक बाइक सवार को रोका। जिसकी संदिग्ध प्रतिक्रिया को देखते हुए सख्ती से पूछताछ की गई। इस पर बाइक सवार युवक ने स्वयं के पास स्मैक होने की बात कबूल ली। इसकी सूचना पुलिस टीम ने उच्चाधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा स्वयं मौके पर पहुंचे। तो तलाशी में आरोपी के पास 320 ग्राम स्मैक और एक इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद हुआ। स्मैक की कीमत 32 लाख रुपये आंकी गई है। स्मैक के साथ पकड़ा गया 27 वर्षीय युवक मोईन खान पुत्र नौशेर निवासी आमडार, थाना पुवाया, जिला शाहजहाँपुर (उ.प्र.) है।

बड़ी मात्रा में स्मैक तस्करी के बारे में पूछने पर आरोपी युवक ने टीम को बताया कि वह स्मैक बेरा फरीदपुर से एक व्यक्ति से खरीदकर ला रहा है। जिसका उद्देश्य पहाड़ में स्मैक के नशे को बढ़ावा देकर मांग उत्सर्जित करना और युवाओं को नशा बेचकर कारोबार फैलाना व अधिक धन कमाना है। आरोपी युवक को मौके पर ही गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कोतवाली अल्मोड़ा में एफआईआर पंजीकृत की गई है। आरोपी के स्मैक के स्रोत के साथ ही पहाड़ में संपर्क सूत्रों की जानकारी ली जा रही है, ताकि अन्य दोषियों के​ खिलाफ भी कार्यवाही हो। पुलिस ने युवक की मोटरसाईकिल बजाज प्लेटिना संख्या UP27 BE-3259 को भी कब्जे में ले लिया है और युवक की सम्पत्ति एवं आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
05 हजार रुपये का पुरस्कार

Advertisement

इस बड़ी सफलता के लिए एसएसपी देवेंद्र पींचा ने पुलिस टीम को 5 हजार रुपये के इनाम से पुरष्कृत किया है। पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी विमल प्रसाद, एसओजी प्रभारी सुनील धानिक, एएनटीएफ प्रभारी सौरभ कुमार भारती, धारानौला चौकी प्रभारी दिनेश सिंह, कांस्टेबल राकेश भट्ट व वीरेंद्र बिष्ट शामिल रहे।

Advertisement

Related News