बिग बॉस विनर एल्विश यादव पर सांपों की तस्करी का आरोप, 20 ml जहर के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार
नोएडा | बिग बॉस OTT-2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव पर सांपों की तस्करी का आरोप लगा है। नोएडा पुलिस ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत शुक्रवार को एल्विश यादव (Elvish Yadav) समेत 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। एल्विश पर रेव पार्टी करवाने का आरोप है। इस मामले का खुलासा बीजेपी सांसद मेनका गांधी से जुड़े ऑर्गनाइजेशन PFA ने स्टिंग ऑपरेशन से किया। PFA ने ही पुलिस में शिकायत भी की थी।
नोएडा पुलिस ने इस केस में 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 9 सांप बरामद हुए हैं। 20 20 ml सांप का जहर भी मिला है। नोएडा के फॉरेस्ट ऑफिसर प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि सांप जहर का इस्तेमाल रेव पार्टियों में नशे के लिए किया जाता है। यह एक यूट्यूबर का गैंग है, जो इस तरह पार्टी कराता है। वहीं, एल्विश (Elvish Yadav) की गिरफ्तारी से जुड़े सवाल पर नोएडा DCP विशाल पांडे ने कहा कि इसके लिए टीम लगी हुई है। जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
एल्विश यादव ने तस्करी के आरोप से इनकार किया
एल्विश ने भी इस मामले में वीडियो बयान जारी कर सफाई दी है। उन्होंने कहा, "मैं सुबह उठा तो देखा कि मीडिया में मेरे खिलाफ न्यूज फैल रही है। एल्विश अरेस्ट हो गए। नशीले पदार्थों के साथ पकड़े गए। मेरे खिलाफ सभी आरोप फर्जी हैं। अगर एक फीसदी भी मेरा इनवॉल्वमेंट मिलता है, तो मैं पूरी जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं।"
मेनका बोलीं- एल्विश ही सरगना, गिरफ्तारी होनी चाहिए
इस पूरे मामले पर मेनका गांधी ने कहा कि इस केस में एल्विश ही सरगना है। उस पर हमारी नजर बहुत दिनों से थी। ये जो फिल्में बनाता है और फोटो खींचता है, उसे यूट्यूब पर लगाता है, उनमें वह अक्सर सांप पहनता है। ये सारे के सारे सांप जहरीले थे, उनमें पाइथन, कोबरा हैं। वह सांप और उसके जहर को बेचता है। उसे कतई बख्शा नहीं जाना चाहिए। उसकी गिरफ्तारी भी होनी चाहिए।