For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

भाजपा पार्षद प्रत्याशी को आया हार्ट अटैक, कार्यक्रम के दौरान गिरे

02:14 PM Jan 09, 2025 IST | Deepak Manral
भाजपा पार्षद प्रत्याशी को आया हार्ट अटैक  कार्यक्रम के दौरान गिरे
भाजपा पार्षद प्रत्याशी को आया हार्ट अटैक, कार्यक्रम के दौरान गिरे
Advertisement

हरिद्वार। 23 जनवरी को होने जा रहे निकाय चुनाव को लेकर तमाम प्रत्याशी चुनाव प्रचार व जन संपर्क में जुटे हुए हैं। तनाव व भाग—दौड़ की अधिकता के चलते स्वास्थ्य पर पड़ रहे प्रभाव को लेकर कई बार नेतागण नजरअंदाज कर जाते हैं। हरिद्वार में ऐसा ही वाक्या हुआ, जहां नगर निगम के वार्ड नंबर 4 से बीजेपी प्रत्याशी अनिरुद्ध भाटी एक कार्यक्रम के दौरान अचानक नीचे गिर पड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पता चला कि अनिरुद्ध को हार्ट अटैक आया है। फिलहाल उन्हें ऑब्जरवेशन में रखा गया है।

बीजेपी प्रत्याशी अनिरुद्ध भाटी
बीजेपी प्रत्याशी अनिरुद्ध भाटी

जानकारी के अनुसार अनिरुद्ध भाटी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। यहां अचानक उन्हें हार्ट अटैक आ गया और वो नीचे गिर गए। जैसे ही भाजपा प्रत्याशी नीचे गिरे वहां हड़कंप मच गया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें ICU में रखना पड़ा। हालांकि फिलहाल स्थिति सामान्य बताई जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी एक हार्ट की नली में हंड्रेड परसेंट ब्लॉकेज थी, जिसे स्टेंट के माध्यम से दूर। कर दिया गया है।

बड़ी संख्या में समर्थक अस्पताल पहुंचे

अनिरुद्ध भाटी हरिद्वार के भूमानंद हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती हैं। पार्टी के कई नेता और बड़ी संख्या में समर्थक भी अस्पताल पहुंच गए और उनका हाल चाल लिया जा रहा है।

गौर हो कि उत्तराखंड में 23 जनवरी को निकाय चुनाव होने हैं। 25 जनवरी को निकाय चुनाव का रिजल्ट घोषित हो जाएगा। जिसके चलते इन दिनों तमाम प्रत्याशी पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। जिस कारण कार्य की अधिकता व तनाव के चलते सेहत पर दुष्प्रभाव पड़ना भी सामान्य बात है।

Heart Attack : ठंड के सीजन में हार्ट अटैक के खतरे, बरतें यह सावधानियां

Advertisement



Advertisement