EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

भाजपा को बहुमत, राजस्थान में होगी अब महंत बालकनाथ 'योगी' की सरकार !

03:25 PM Dec 03, 2023 IST | CNE DESK
महंत बालकनाथ 'योगी'
Advertisement

✒️ तिजारा सीट पर ने दर्ज की जीत

CNE DESK/राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित हो चुकी है। यहां की बहुचर्चित अलवर की तिजारा सीट में भाजपा के महंत बालकनाथ 'योगी' (Mahant Balaknath) ने कांग्रेस प्रत्याशी इमरान खान से करीब हजारों वोटों के अंतर से जीत दर्ज कर ली है।

Advertisement

कांग्रेस प्रत्याशी इमरान को हराया

उल्लेखनीय है कि इस सीट पर कांग्रेस ने मुस्लिक कार्ड खेलते हुए इमरान खान को टिकट दिया था। जवाब में भाजपा ने यहां से कट्टर हिंदूवादी नेता बालकनाथ योगी को मैदान में उतारा। इस सीट पर महंत बालकनाथ योगी ने 07 हजार से अधिक वोटों से इमरान को हराया है।

Advertisement

बता दें कि तिजारा एक मुस्लिम व यादव बाहुल्य सीट है। इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी इमरान खान इससे पहले बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ते आए थे। रोचक तथ्य यह है कि यहां बीएसपी ने पहले इमरान खान को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया था, लेकिन बाद में कांग्रेस ने उनको अपने खेमे में शामिल कर लिया।

कौन हैं बालकनाथ Mahant Balaknath !

तिजारा सीट से चुनाव में जीत दर्ज करने वाले 39 वर्षीय महंत बाबा बालकनाथ अलवर से सांसद हैं। वह एक फायर ब्रांड भाजपा नेता के रूप में जाने जाते हैं। बालकनाथ की तुलना यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की जाती रही है। यहां तक कि राजस्थान में उन्हें ‘राजस्थान का योगी’ कहकर संबोधित किया जाता है। उनके चुनाव प्रचार में स्वयं उत्तर प्रदेश से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे थे।

Advertisement

राजनीति में उन्होंने साल 2019 में झंडे गाड़े। जब लोकसभा चुनाव में उन्हें उतारा गया। राजस्थान के अलवर से उन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा। फिर कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह को तीन लाख से भी ज्यादा वोटों से पराजित किया था।

सीएम की दौड़ में होने की बात को किया खारिज

बातचीत में महंत बालकनाथ ने कहा कि तिजारा सीट की जनता ने उन पर और भाजपा पर विश्वास जताया है। जिसके लिए वह जनता के आभारी है। भय मुक्त समाज के निर्माण के लिए उनकी सरकार कार्य करेगी। वहीं, एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह कहीं भी सीएम की दौड़ में नहीं है। ऐसा वह नहीं सोचा करते हैं। उनका काम बस जनता की सेवा करना है।

Advertisement

Related News