EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: स्थानीय लोगों की शिकायत पर रानीधारा पहुंची भाजपा की टीम

08:40 PM Sep 28, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ सड़क निर्माण में नाली नहीं बनने से भविष्य के लिए चिंतित थे लोग
✍️ संबंधित अधिकारी व ठेकेदार से वार्ता, सुविधाजनक बनेगी सड़क

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: नगर की दुर्दशाग्रस्त रानीधारा सड़क के निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय लोगों की शिकायत थी कि सड़क निर्माण के दौरान कई जगह नालियों का निर्माण नहीं किया गया है, जबकि नालियों की सही व्यवस्था नहीं होने के कारण ही ​इस बरसात में क्षेत्र के निवासियों के घरों में पानी घुसा था। अब सड़क के सुधारीकरण कार्य में भी नाली गायब होने से क्षेत्र के कई लोग भविष्य के खतरे को लेकर आशंकित हैं। इसी भाजपा की एक टीम आज मौके पर पहुंची और टीम ने लोगों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जायजा लिया।

Advertisement

भाजपा नेताओं ने लोगों की शिकायत सच पाई, तो मौके से ही सम्बन्धित विभाग के सहायक अभियंता से वार्ता की और ठेकेदार को मौके पर बुलाकर स्थानीय लोगों से शिकायत से रुबरु कराया। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने बताया कि सहायक अभियंता ने आश्वस्त किया कि क्षेत्रीय जनता के हित में ही व्यवस्थित तरीके से सड़क किनारे नालियों का निर्माण किया जाएगा, ताकि आने वाले समय में लोगों को घरों में पानी घुसने जैसी समस्या का सामना नही करना पड़े। श्री रौतेला ने कहा कि रानीधारा सड़क के निर्माण के लिए सरकार ने सुविधाजनक व व्यवस्थित सड़क बनाने के लिए ही धनराशि आवंटित की है। इसलिए अब सड़क के निर्माण में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए, जिससे लोगों को परेशानी हो। उन्होंने कहा कि समस्या का स्थाई समाधान जरुरी है। भाजपा नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू ने कहा कि लगातार रानीधारा सड़क निर्माण की मानिटरिंग की जा रही है। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रवि रौतेला के नेतृत्व में पहुंची टीम में भाजपा के नगर अध्यक्ष एवं निवर्तमान सभासद अमित साह 'मोनू', जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी शामिल रहे। इस मौके पर सेवानिवृत्त प्रोफेसर एसएस पथनी, हर्षवर्धन तिवारी, सुनील जोशी आदि क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Related News