EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बागेश्वरः 25 को नमो मतदाता सम्मेलन आयोजित करेगी भाजपा

08:07 PM Jan 21, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में भाजपा 25 जनवरी को नमो मतदाता सम्मेलन आयोजित करेगी। इसके लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंप दी है। इससे पहले 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण की खुशी में जिले में दीपावली मनाएगी। इसके लिए सभी तैयरियां कर दी है। कपकोट में विधायक गड़िया व बागेश्वर में पार्वती दास कार्यक्रम की अगुवाई करेंगी।

भाजपा कार्यालय में रविवार को आयेाजित पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण ने कहा कि भाजपा 25 जनवरी को जिले में नमो मतदाता कार्यक्रम करेंगी। बागेश्वर तथा कपकोट विधानसभा में यह कार्यक्रम भव्य होगा। इसमें नये मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा। कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया ने कहा कि सरयू का उदगम स्थल सरमूल है। इस स्थान को धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित किया जाएगा। इस जगह से निकलने वाली सरयू अयोध्या तक पहुंचती है। सरयू नदी किराने बसने वाले हम सभी लोगों के लिए 22 जनवरी का दिन खास है। इस खुशी को हम दीपावली के रूप में मनाएंगे। सोमवार को कपकोट में राम मंदिर में भव्य और आकर्षक कार्यक्रम होगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह कार्य हो रहा है। भाजपा ने कहा था कि वह अयोध्या में राम मंदिर बनाएंगे उसे बनाकर सभी के सपनों का साकार किया है। पार्वती दास ने कहा कि जिले के सभी मंदिरों की साफ-सफाई की गई है। अब प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भव्य व दिव्य बनाया जाएगा। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, महामंत्री घनश्याम जोशी, संजय परिहार, भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक गस्याल मीडिया प्रभारी प्रकाश साह आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Related News