सीएम की घोषणा पर गदगद भाजपा कार्यकर्ता, आतिशबाजी—मिष्ठान वितरण
📌 सीएम धामी और डॉ. प्रमोद नैनवाल का जताया आभार
सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा रानीखेत के विकास के लिए की गई घोषणाओं पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने यहां गांधी चौक में जश्न मनाया। स्टेडियम निर्माण व बिंसर में चिड़ियाघर की स्वीकृति सहित विभिन्न विकास कार्यों की स्वीकृति पर आतिशबाजी व मिष्ठान वितरण किया गया।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं क्षेत्र के विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल का जनता की ओर से आभार व्यक्त किया। यहां रविवार को गांधी चौक चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित हुए।
वक्तताओ ने कहा कि रानीखेत की वर्षों पुरानी स्टेडियम की मांग पूरी हुई है। प्रदेश सरकार के मुखिया तथा क्षेत्र की विधायक नैनवाल का क्षेत्र की जनता की ओर से धन्यवाद भी किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में क्षेत्र में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। उनमें रानीखेत सिविल अस्पताल मैं सीटी स्कैन, एमआरआई, रानीखेत से तिपोला तक रोड निर्माण, बिनसर में चिड़ियाघर, भतरोजखान में मिनी स्टेडियम और अब 5 करोड़ से लागत एनसीसी ग्राउंड में स्टेडियम जैसे लगातार विकास कार्य किया जा रहे हैं।
इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण के साथ पटाखे भी छोड़े। इस मौके पर छावनी परिषद के एकल सदस्य मोहन नेगी, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष दीप भगत, जिला उपाध्यक्ष विमल भट्ट, गणेश जोशी, जगदीश अग्रवाल, कुंदन नाथ, खजान जोशी, नंदन कुमार, उमेश पंत आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।