Haryana : टूटा BJP का गठबंधन, CM समेत पूरी कैबिनेट का इस्तीफा
🔥 कुछ ही देर में हो सकती है बीजेपी के नए चेहरे की घोषणा
Haryana Politics: हरियाणा की सियासत में उस वक्त जबरदस्त सियासी भूचाल आ गया, जब अचानक भाजपा—जेजेपी का गठबंधन टूटने के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इस्तीफा दे दिया। आज ही बीजेपी यहां नए चेहरे की घोषणा कर सकती है।
हरियाणा (Haryana) में BJP-JJP का गठबंधन टूटने के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा। आज ही नव सीएम की घोषणा होनी है। सूत्रों की मानें तो नई सरकार में संजय भाटिया को सीएम और नायब सैनी को उप मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।
गठबंधन टूटने के बाद भी भाजपा का ही बनेगा सीएम
सूत्रों के अनुसार लोकसभा चुनाव से पहले सीट शेयरिंग पर दोनों पार्टियों के बीच बात नहीं बन पाई। जिस कारण गठबंधन तोड़ दिया गया, लेकिन जेजेपी से गठबंधन तोड़ने के बाद भी बीजेपी आसानी से सरकार में रह सकती है। वजह यह है कि बीजेपी के पास 41 विधायक हैं और 7 निर्दलीय भी उनके समर्थन में हैं. वहीं हलोपा विधायक गोपाल कांडा भी बीजेपी के समर्थन में हैं। इससे बीजेपी के पास बहुमत के आंकड़े से भी सीटें ज्यादा बन रही हैं।
इधर बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ में विधायक दल की बैठक शुरू हो चुकी है। इस महत्वपूर्ण बैठक में भाजपा के तमाम बड़े नेता मौजूद हैं। उम्मीद है कि जल्द कुछ बड़ा अपडेट सामने अयेगा।