For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

Haryana : टूटा BJP का गठबंधन, CM समेत पूरी कैबिनेट का इस्तीफा

01:09 PM Mar 12, 2024 IST | CNE DESK
haryana   टूटा bjp का गठबंधन  cm समेत पूरी कैबिनेट का इस्तीफा
टूटा भाजपा का सियासी गठबंधन
Advertisement

🔥 कुछ ही देर में हो सकती है बीजेपी के नए चेहरे की घोषणा

Haryana Politics: ​हरियाणा की सियासत में उस वक्त जबरदस्त सियासी भूचाल आ गया, जब अचानक भाजपा—जेजेपी का गठबंधन टूटने के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इस्तीफा दे दिया। आज ही बीजेपी यहां नए चेहरे की घोषणा कर सकती है।

Advertisement
Advertisement

हरियाणा (Haryana) में BJP-JJP का गठबंधन टूटने के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा। आज ही नव सीएम की घोषणा होनी है। सूत्रों की मानें तो नई सरकार में संजय भाटिया को सीएम और नायब सैनी को उप मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।

Advertisement

गठबंधन टूटने के बाद भी भाजपा का ही बनेगा सीएम

सूत्रों के अनुसार लोकसभा चुनाव से पहले सीट शेयरिंग पर दोनों पार्टियों के बीच बात नहीं बन पाई। जिस कारण गठबंधन तोड़ दिया गया, लेकिन जेजेपी से गठबंधन तोड़ने के बाद भी बीजेपी आसानी से सरकार में रह सकती है। वजह यह है कि बीजेपी के पास 41 विधायक हैं और 7 निर्दलीय भी उनके समर्थन में हैं. वहीं हलोपा विधायक गोपाल कांडा भी बीजेपी के समर्थन में हैं। इससे बीजेपी के पास बहुमत के आंकड़े से भी सीटें ज्यादा बन रही हैं।

Advertisement

इधर बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ में विधायक दल की बैठक शुरू हो चुकी है। इस महत्वपूर्ण बैठक में भाजपा के तमाम बड़े नेता मौजूद हैं। उम्मीद है कि जल्द कुछ बड़ा अपडेट सामने अयेगा।

Advertisement
Advertisement