EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बागेश्वर: खुले आसमान तले ठंड भरी रात काट रहे लोगों को बांटे कंबल

07:18 PM Dec 07, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ रेडक्रॉस सोसायटी की असहायों की मदद, रात कंबल लेकर निकली टीम
✍️ डीएम ने दिए अलाव जलाने और रैन बसेरों में पुख्ता इंतजाम के निर्देश

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले में इन दिनों ठंड बढ़ने लगी है। सड़क किनारे रह रहे लोगों को ठंड में किसी तरह की परेशानी नहीं होने पाए, इसके लिए रेडक्रॉस सोसायटी ने शुक्रवार की रात विभिन्न मार्गों पर जाकर लोगों को कंबल बांटे। इधर, डीएम ने ठंड से बचाव को अलाव जलाने और रैन बसेरों में पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए हैं।

Advertisement

सोसायटी के चेयरमैन इंद्र सिंह फर्स्वाण के नेतृत्व में सोसायटी ने शुक्रवार की रात कांडा मार्ग, सरयू नदी किनारे तथा नुमाईशखेत क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान खुले आसामन में सो रहे तीन लोगों को कंबल वितरित किए। इसके अलावा टीम ने पिंडारी मार्ग, आरे-मंडलसेरा बाईपास, भागीरथी, बस स्टेशन, विकास भवन क्षेत्र में भी भ्रमण किया। यहां कोई भी खुले आसमान के नीचे नहीं मिला। सचिव आलोक पांडेय ने बताया कि नगर में हर सप्ताह अ​​भियान चलाकर खुले में रहने वालो को कंबल वितरित किए जाएंगे। इस दौरान शंकर पांडेय, हिमांशु जोशी ,जगदीश उपाध्याय, वेद प्रकाश पांडेय, मोइउद्दीन तिवारी, कन्हैया वर्मा आदि मौजूद रहे।
डीएम ने दिए अलाव जलाने के निर्देश

बागेश्वर: भारत मौसम विज्ञान विभाग से जारी मौसम पूर्वानुमान पर जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने असहाय लोगों एवं राहगीरों को कड़ाके की ठंड, शीत लहर से राहत दिलाने के लिए सार्वजनिक स्थानों में अलाव जलाने, रेन बसेरों में गर्म कंबल, रजाई आदि की उचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने के कड़े निर्देश सभी उप जिलाधिकारियों को दिए है। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम व अधिशासी अधिकारियों से कहा कि ठंड से बचने के लिए असहाय लोगों एवं राहगीरों को गर्म कंबल वितरित करना सुनिश्चित करें। साथ ही जिले में धीरे-धीरे बढ़ रही कड़ाके की ठंड एवं सर्दी के मौसम को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर नियमित आलाव जलाएं। ताकि लोगों को ठंड से राहत मिल सके।

Advertisement

Related News