अल्मोड़ा: 15 व 16 अक्टूबर को होगी ब्लाक स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता
02:05 PM Sep 29, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के तत्वावधान में हवालबाग ब्लाक स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता 15 व 16 अक्टूबर, 2024 को होगी। यह जानकारी देते हुए प्रतियोगिता के खंड संयोजक नारायण दत्त भट्ट ने बताया कि यह प्रतियोगिता एडम्स गर्ल्स इंटर कालेज अल्मोड़ा में होगी। इसमें ब्लाक के सभी निजी, अशासकीय व शासकीय विद्यालयों के बच्चे प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।