For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

बागेश्वर : खंड स्तरीय युवा महोत्सव 01 नवंबर से, करें प्रतिभाग, जानिए नियम

बागेश्वर में युवा महोत्सव होने जा रहा है। इसमें प्रतिभाग के इच्छुक लोगों के लिए नियम तय किये गये हैं।
08:01 PM Oct 27, 2023 IST | CNE DESK
बागेश्वर   खंड स्तरीय युवा महोत्सव 01 नवंबर से  करें प्रतिभाग  जानिए नियम
बागेश्वर : खंड स्तरीय युवा महोत्सव 01 नवंबर से

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल खंड स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन कर रहा है। एक नवंबर से विकास खंड सभागार पर आयोजित होगा। जिसमें युवा और महिला मंगल दलों के सदस्य, सूचना एवं संस्कृति विभाग में पंजीकृत सांस्कृतिक दल प्रतिभाग करेंगे। जिसकी तैयारियां प्रारंभ कर दी गईं हैं।

युवा महोत्सव के नियम

क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत ने बताया कि लोक गीत 10 वादक, लोक नृत्य, 10 वादक एकांकी नाटक 12 वादों सहित होगा। जिसके लिए क्रमश: 10, 15 और 40 मिनट का समय होगा। फिल्मी गीत, कैसेट, सीडी आदि प्रतिबंधित है।

Advertisement

महात्मा गांधी पर आधारित यूथ स्टे प्ले, स्वच्छ भारत मिशन को प्राथमिकता दी जाएगी। जबकि एकल शास्त्रीय गायन, वादन, नृत्य प्रतिविधा एक होगी। जिसके लिए पांच मिनट का समय होगा। इसमें भी सीडी, कैसेट आदि की अनुमति नहीं होगी। 15 से 29 वर्ष तक के कलाकार प्रतिभाग करेंगे। साज-सज्जा, वेशभूषा, मेकअप सामग्री, वाद्य यंत्र आदि स्वयं लाना होगा।

मुख्यमंत्री धामी ने किया ‘दि बीटल्स एण्ड दि गंगा फेस्टिवल 2023’ का शुभारंभ

Advertisement


Tags :
Advertisement
×