EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बागेश्वर : खंड स्तरीय युवा महोत्सव 01 नवंबर से, करें प्रतिभाग, जानिए नियम

बागेश्वर में युवा महोत्सव होने जा रहा है। इसमें प्रतिभाग के इच्छुक लोगों के लिए नियम तय किये गये हैं।
08:01 PM Oct 27, 2023 IST | CNE DESK
बागेश्वर : खंड स्तरीय युवा महोत्सव 01 नवंबर से
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल खंड स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन कर रहा है। एक नवंबर से विकास खंड सभागार पर आयोजित होगा। जिसमें युवा और महिला मंगल दलों के सदस्य, सूचना एवं संस्कृति विभाग में पंजीकृत सांस्कृतिक दल प्रतिभाग करेंगे। जिसकी तैयारियां प्रारंभ कर दी गईं हैं।

Advertisement

युवा महोत्सव के नियम

क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत ने बताया कि लोक गीत 10 वादक, लोक नृत्य, 10 वादक एकांकी नाटक 12 वादों सहित होगा। जिसके लिए क्रमश: 10, 15 और 40 मिनट का समय होगा। फिल्मी गीत, कैसेट, सीडी आदि प्रतिबंधित है।

Advertisement

महात्मा गांधी पर आधारित यूथ स्टे प्ले, स्वच्छ भारत मिशन को प्राथमिकता दी जाएगी। जबकि एकल शास्त्रीय गायन, वादन, नृत्य प्रतिविधा एक होगी। जिसके लिए पांच मिनट का समय होगा। इसमें भी सीडी, कैसेट आदि की अनुमति नहीं होगी। 15 से 29 वर्ष तक के कलाकार प्रतिभाग करेंगे। साज-सज्जा, वेशभूषा, मेकअप सामग्री, वाद्य यंत्र आदि स्वयं लाना होगा।

मुख्यमंत्री धामी ने किया ‘दि बीटल्स एण्ड दि गंगा फेस्टिवल 2023’ का शुभारंभ

Advertisement

Tags :
Registered Cultural GroupYouth FestivalYouth Festival in Bageshwar from 01 NovemberYouth Welfare and Provincial Guard Teamपंजीकृत सांस्कृतिक दलबागेश्वर में युवा महोत्सव 01 नवंबर सेयुवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दलयुवा महोत्सव

Related News