EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: मोहान के निकट बोलेरो खाई में गिरी, चालक की मौत

08:04 PM Nov 30, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ 04 अन्य घायल लोगों को अस्पताल में चल रहा उपचार

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: आज तड़के रामनगर—रानीखेत मोटरमार्ग में मोहान के आगे कफलगाड़ी नाले के पास टैक्सी बोलेरो संख्या UK 01TA 3866 दुर्घटनाग्रस्त हो गई और 30 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। इस हादसे में चालक की मौत हो गई, जबकि इसमें सवार 04 अन्य लोग घायल हो गए। यह वाहन दिल्ली से चौखुटिया की ओर आ रहा था। हादसा तड़के करीब 4:20 बजे बताया गया है।

Advertisement

हादसे की सूचना मिलने पर भतरोंजखान थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने खाई से घायलों को रेस्क्यू किया और निजी वाहनों व एंबुलेंस 108 से उन्हें रामनगर अस्पताल भेजा। मगर चालक भीम सिंह (38) पुत्र हर सिंह, निवासी कोटयूड़ा चौखुटिया की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। अन्य लोगों में पूरन सिंह (31) पुत्र धन सिंह, भूपाल सिंह (54) पुत्र राम सिंह, भूपेन्द्र सिंह (45) पुत्र जगत सिंह व आनन्द सिंह (60) पुत्र पदम सिंह घायल हो गए। जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। यह सभी घायल थाना चौखुटिया के ग्राम भैल्ट निवासी हैं। रेस्क्यू करने वाली पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल आनन्द त्रिपाठी, कांस्टेबल सन्दीप मलिक व देवेन्द्र प्रताप तथा
आपदा वालंटियर यशपाल रावत व योगेश शामिल रहे।

Advertisement

Related News