For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

62 रुपये में बुक किया ऑटो, Uber ने भेज दिया 7.5 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिल

03:18 PM Mar 30, 2024 IST | CNE DESK
62 रुपये में बुक किया ऑटो  uber ने भेज दिया 7 5 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिल
Uber ने भेज दिया 7.5 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिल
Advertisement

Uber Auto Price: आज की यह खबर कुछ ऐसी है कि आप अगली बार ऑनलाइन टैक्सी और ऑटो बुकिंग करने से पहले सोचने को मजबूर हो जायेंगे। यहां एक शख्स ने 62 रुपये में ऑटो बुक किया, लेकिन उसके होश तब उड़ गए जब Uber ने 62 रुपये के किराए के बदले 7.5 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिल भेज दिया।

उल्लेखनीय है कि आज के दौर में Uber, Ola, Rapido जैसी कंपनियों के माध्यम से अधिकांश कामकाजी लोग टैक्सी, ऑटो, बाइक आदि बुक करते हैं। ऑनलाइन टैक्सी और ऑटो बुकिंग न केवल सुविधाजनक है, बल्कि इनका बिल भी अकसर जनरल टैक्सी बुक करने से कम आता है। फिर भी कभी—कभी ऐस हो जाता है कि जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते।

Advertisement

यह है पूरा मामला

हुआ यूं कि दीपक तेनगुरिया नाम के एक शख्स ने Uber से ऑटो बुक कराया। जिसका किराया 62 रुपये दिखा रहा था। दीपक के अनुसार जब ट्रिप पूरी हुई तो गजब ही हो गया। Uber ने उपभोक्ता को 7,66,83,762 रुपये का बिल भेज दिया। बिल में waiting time और दूसरी डिटेल्स भी शामिल हैं। कंपनी ने ट्रिप का किराया 1,67,74,647 रुपये लगाया। वहीं, वेटिंग टाइम के लिए 5,99,09,189 रुपये का चार्ज लगा दिया है।

7.5 करोड़ से अधिक के बिल में 75 रुपये की छूट

इससे भी मजेदार बात तो यह रही कि Uber ने 7.5 करोड़ से अधिक के बिल में महज 75 रूपये की छूट भी दी है। इधर पीड़ित ने बिल के साथ अपना एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है।

जिसमें उन्होंने अपनी ट्रिप की और अन्य जानकारी दी है। हालांकि, X पर पोस्ट के बाद कंपनी का जवाब आया है। कंपनी के support box में लिखा है कि उन्हें इस असुविधा के बारे में सुनकर दुख हुआ है। हमें थोड़ा वक्त दीजिए, जिससे हम इस समस्या की जांच कर पाएं। जल्द अपडेट किया जायेगा।

Advertisement


Tags :
Advertisement
×