For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

अल्मोड़ा: वरिष्ठ साहित्यकार डा. धारा बल्लभ पांडेय व कृपाल सिंह शीला की पुस्तकें विमोचित

09:24 PM Jan 16, 2025 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  वरिष्ठ साहित्यकार डा  धारा बल्लभ पांडेय व कृपाल सिंह शीला की पुस्तकें विमोचित
Advertisement

✍️ भिकियासैंण में सेना दिवस कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान पर सम्मानित भी किया

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: वरिष्ठ साहित्यकार डा. धाराबल्लभ पाण्डेय के कुमाऊंनी काव्य ग्रंथ 'मिठास' और गीत काव्य 'भारत के शौर्य गीत' पुस्तक तथा शिक्षक कृपाल सिंह शीला के कुमाऊंनी काव्य संग्रह 'गिरै कौतिक' का लोकार्पण मुख्य अतिथि कर्नल विजय सिंह मनराल व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रुप से किया। यह लोकार्पण गत बुधवार को पूर्व सैनिक संगठन भिकियासैंण, अल्मोड़ा द्वारा अटल उत्कृष्ट इण्टर कालेज भिकियासैंण में आयोजित सेना दिवस कार्यक्रम में किया गया। इस मौके पर शिक्षा व साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए इन दोनों रचनाकारों को स्मृति चिह्न, मैडल के साथ ही शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
लोकार्पण के दौरान मुख्य अतिथि कर्नल विजयसिंह मनराल समेत ब्रिगेडियर हीरा सिंह सांगा, पूर्व सैनिक संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष कैप्टन आनंद सिंह कड़ाकोटी, कैप्टन जसवंत सिंह, कैप्टन राजे सिंह, दौलत सिंह, हिम्मत सिंह अधिकारी, डिप्टी कमांडेंट तारा दत्त शर्मा, खुशाल सिंह नेगी, मोहन सिंह, गरमपानी से प्रसिद्ध समाज सेविका उर्मिला मेहरा, एसडीएम सीमा विश्वकर्मा, रेडक्रॉस सोसाइटी के जिलाध्यक्ष आशीष वर्मा, प्रो. वीडीएस नेगी आदि कई अतिथि शामिल रहे।

Advertisement

Advertisement

Advertisement