EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

नशे के इंजेक्शनों की तस्करी में लिप्त मिले यह लड़के, तीन धरे गए

03:06 PM Apr 15, 2024 IST | CNE DESK
नशे के इंजेक्शनों का तस्करी में लिप्त मिले यह लड़के, तीन धरे
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। रामनगर व बनभूलपुरा पुलिस ने तीन युवकों की गिरफ्तारी की है। आरोप है कि यह लड़के नशे के इंजेक्शनों की तस्करी कर रहे थे। अलग—अलग मामलों में इनके पास से कुल 45 इंजेक्शन बरामद हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी की रोकथाम व आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराये जाने के लिए आवश्यक दिशा—निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी रामनगर के निर्देशन में कार्रवाई की गई।

Advertisement

प्रभारी निरीक्षक रामनगर अरूण सैनी एवं थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कुल 43 नशीले इन्जेशन बरामद कर 03 युवकों को गिरफ्तार किया गया है।

थाना बनभूलपुरा-

पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान 01 युवक के कब्जे से 08 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन के साथ काबुल के गेट के पास बनभूलपुरा से गिरफ्तार किया गया। उक्त के विरूद्व थाने में धारा-8/22 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार युवक अशद उर्फ आशू उम्र 20 वर्ष पुत्र स्व. नासिर हुसैन शनि बाजार रोड वार्ड नंबर 29 वनभूलपुरा का रहने वाला है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, एसआई अनिल कुमार, भूपेन्द्र जेष्ठा व दिलशाद अहमद शामिल रहे।

Advertisement

वहीं रात्रि गश्त के दौरान 01 युवक के कब्जे से कुल 20 नशीले इंजेक्शन के साथ भारद्वाज तिराहे के पास रेलवे बाजार रोड बनभूलपुरा से गिरफ्तार कर उक्त केे विरूद्ध धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपी युवक विवेक कुमार पंत उम्र 31 वर्ष पुत्र दिनेश चंद्र पंत निवासी तुलसी नगर पॉलीसीट, हल्द्वानी का निवासी है।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, एसआई अनिल कुमार, कांस्टेबल नरेन्द्र गिरी व हेम चन्द्र डालाकोटी शामिल रहे।

Advertisement

कोतवाली रामनगर में गिरफ्तारी

पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान ऊॅटपड़ाव पुलिया रामनगर के पास 01 युवक सागर उम्र 24 वर्ष पुत्र रामपाल निवासी रेलवे पड़ाव रामनगर के कब्जे से 15 प्रतिबन्धित नशीले इंजेक्शन बरामद कर गिरफ्तार किया है। थाने में 8/22 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज नयाल, एसआई भुवन चन्द्र जोशी, हेड कांस्टेबल नसीम अहमद, कांस्टेबल जसवीर सिंह व संजय कुमार शामिल रहे।

Related News