ब्रिगेडियर रजत उप्रेती ने किया 81 यूके बटालियन एनसीसी का निरीक्षण
✍️ कैडेटों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
Group Commander Brigadier Rajat Upreti inspected 81 UK Battalion NCC
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रजत उप्रेती ने 81 यूके बटालियन एनसीसी (81 UK Battalion NCC) का निरीक्षण किया। उन्हें एनसीसी कैडेटों ने गार्ड आफ आर्नर (A Guard Of Honour) दिया। इस दौरान बटालियन कमांडर कर्नल उप्रेती ने बटालियन के कैडेटों की उपलब्धि और विभिन्न गतिविधियों को पावर प्वाइंट के माध्यम से प्रस्तुत किया।
शुक्रवार को विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कालेज मंडलेसरा में एनसीसी कैडेटों को संबोधित करते हुए कमांडर ब्रिगेडियर उप्रेती ने भारतीय सेना के गौरवशाली इतिहास की जानकारी दी। कैडेटों को एनसीसी के उद्देश्य और लाभ बताए।
उन्होंने (Brigadier Rajat Upreti) कैडेटों से भारतीय सेना में आफिसर बन देश सेवा के लिए आगे आनेका आह्वान किया। इसके लिए कठिन परिश्रम करने के लिए प्रोत्साहित किया। कहा कि कैडेट सामाजिक सेवा के अंतर्गत स्वच्छ भारत, पुनीत सागर, पौधारोपण, नशा उन्मूलन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मतदाता जागरूकता आदि राष्ट्रीय कार्यक्रमों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं।
ब्रिगेडियर ने फायरिंग, ड्रिल, टेंट पिचिंग आदि में कैडेटों की उपलब्धि पर संतोष व्यक्त किया। इस दौरान एडम आफिसर कर्नल रविंद्र भंडारी, मेजर दीप चन्द्र जोशी, ले. मोहन धामी, प्रकाश कालाकोटी, सचिन, सेकेंड आफिसर चंदन कोरंगा, दिनेश जोशी, डीके गोस्वामी, डीएस मेहता समेत 150 कैडेट उपस्थित थे।