Haridwar में Holi 2024 के लिए लाए गए लकड़ी के विवाद में, वन कर्मचारी ने बच्चे को थप्पड़ मारा, मुंह से खून बहा; पुलिस को बुलाया गया
Haridwar News: शहर कोतवाली क्षेत्र में Holi के लिए जंगल से लाई गई लकड़ियों को इकट्ठा करने पहुंचे वनकर्मियों को स्थानीय निवासियों के गुस्से का सामना करना पड़ा। आरोप है कि एक महिला वनकर्मी ने बच्चे को थप्पड़ मार दिया. जिससे उसके मुंह से खून निकल आया. इस पर लोग भड़क गये और वनकर्मियों को घेर लिया.
देर रात तक पुलिस को लिखित शिकायत नहीं मिली थी
मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा शांत कराया। स्थानीय निवासियों ने वनकर्मियों पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया है. वहीं, वनकर्मियों ने बताया कि लकड़ी चोरी हो गयी है. देर रात तक पुलिस को लिखित शिकायत नहीं मिली थी.
पुलिस के मुताबिक, हर साल की तरह बिल्केश्वर रोड स्थित बस्ती के लोग Holi के लिए जंगल से लकड़ी लेकर आए थे. सूचना मिलने पर पास ही स्थित वन विभाग की टीम लकड़ी लेने पहुंची। यह बात क्षेत्रवासियों को नागवार गुजरी।
टीम पर जातिसूचक शब्द कहने का आरोप लगाया
उनका आरोप है कि महिला वनकर्मी ने एक बच्चे को थप्पड़ मार दिया. जिससे उसके मुंह से खून निकल आया. जिससे लोग भड़क गए और गाली-गलौज करते हुए टीम को घेर लिया। टीम पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया गया. हंगामे की सूचना मिलने पर शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा SSI सतेंद्र बुटोला टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा शांत कराया।
वन कर्मियों ने बताया कि मोहल्ले के किशोर व युवक चोरी से लकड़ी लेकर आए थे। जो कानूनी तौर पर गलत है. शहर कोतवाली प्रभारी कुन्दन सिंह राणा ने बताया कि किसी भी पक्ष से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर जांच की जाएगी।