BSP: Akhilesh को पुराने इंडी गठबंधनीय साथी Mayawati के साथ हाथ मिलाने से मुश्किलें होंगी, इन सीटों पर उम्मीदवार तय हो गए
Prayagraj: अपना दल कमेरावादी के इंडिया गठबंधन से बाहर होने के बाद अब पार्टी के बहुजन समाज पार्टी से गठबंधन की चर्चा है. इसके अलावा BSP के साथ मिलकर तीन सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने की भी चर्चा है.
इसमें फूलपुर से पल्लवी पटेल, मिर्ज़ापुर से कृष्णा पटेल और कौशांबी से पूर्व विधायक राम सजीवन के चुनाव लड़ने की बात कही जा रही है. इसके लिए बुधवार को लखनऊ में पार्टी नेता और विधायक पल्लवी पटेल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी देंगी.
पांच दिन पहले जब अपना दल कमेरावादी नेता पल्लवी पटेल ने तीन सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था तो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष Akhilesh Yadav ने कहा था कि अपना दल कमेरावादी के साथ गठबंधन में नहीं है. इसके बाद दोनों पार्टियों के बीच दूरियां आ गईं.
इस बीच अफवाहें उड़ने लगीं कि अपना दल कैमरेवादी BSP और अन्य छोटे दलों के साथ गठबंधन कर मैदान में उतरेगी, लेकिन मंगलवार को स्थिति बदल गई और बीएसपी के साथ गठबंधन की बात सामने आने लगी. अपना दल कमेरावादी के प्रदेश सचिव उमेश पटेल का कहना है कि BSP से गठबंधन तय हो गया है।
अब तक यह तय हो चुका है कि अपना दल कमेरावाड़ी तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी, ये हैं फूलपुर, कौशाम्बी और मिर्ज़ापुर सीटें. फूलपुर से विधायक पल्लवी पटेल, मीरजापुर से पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल और कौशांबी से पूर्व विधायक राम सजीवन के चुनाव लड़ने की पूरी संभावना है. हालांकि, इसकी घोषणा पार्टी नेता पल्लवी पटेल बुधवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेंगी.