EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बागेश्वर: प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में जिला योजना का 59.62 करोड़ का बजट अनुमोदित

04:55 PM Jun 22, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ जिला योजना को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा: सौरभ बहुगुणा

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: विकास भवन सभागार में आयोजित जिला योजना की बैठक में प्रदेश के कैबिनेट एवं जिले के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा की अध्यक्षता में जिला नियोजन समिति ने विभागवार योजनाओं के परिव्यय को अनुमोदित किया। बैठक में वर्ष 2024-25 की जिला योजना के लिए डीपीसी ने 59.62 करोड़ रुपये का परिव्यय अनुमोदित किया गया।

Advertisement

लोक निर्माण विभाग का परिव्यय 16.22 करोड़ अनुमोदन किया गया। जल संस्थान 4 करोड़ 95 लाख जबकि पेयजल निगम के परिव्यय को 85 लाख अनुमोदित किया गया। प्राथमिक शिक्षा 2.45 लाख का परिव्यय एवं माध्यमिक शिक्षा का परिव्यय 3.20 लाख अनुमोदित किया गया। राजकीय सिचाई 5 करोड़ व लघु सिचाई को 25 लाख, पशुपालन 2 करोड़ 98 लाख का परिव्यय डीपीसी ने अनुमोदित किया। इसी तरह उद्यान 3 करोड़ 79 लाख, दुग्ध 63 लाख, मत्स्य 2 करोड़ 15 लाख, एलोपैथिक चिकित्सा 1 करोड़ 40 लाख, खेलकूद 76 लाख, पीआरडी 3 करोड़ 53 लाख, उरेडा 75 लाख, सहकारिता 30 लाख, पर्यटन 1.40 लाख, कृषि विभाग 67.91 लाख एवं वन विभाग 30 लाख का परिव्यय सहित करीब 34 विभागों का परिव्यय नियोजन सामिति ने अनुमोदित किया। जबकि कृषि एवं वन विभाग के परिव्यय में 20-20 लाख की अतिरिक्त बढ़ोतरी करने का भी सदस्यों द्वारा मांग की गई।

जिले के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि नियोजन सामिति द्वारा जिले के विकास के लिए इस वर्ष 59 करोड़ 62 लाख का परिव्यय अनुमोदित किया है। जिससे जिले के विकास कार्यों में तेजी आएगी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए प्रत्येक जन प्रतिनिधि की ज्यादा जिम्मेदारी होती है। उन्होंने कहा कि पिछले बार की अपेक्षा इस बार जिला योजना का बजट आठ प्रतिशत बढ़ाया गया और जिला योजना को और प्रभावी बनाने के लिए अगली जिला योजना में सम्मिलित होने वाले सभी प्रस्तावों को डीपीआर के साथ शामिल किए जाएगा। इस मौके पर विकास भवन परिसर में आंचल कैफे का लोकार्पण किया और स्थानीय मत्स्य पालकों को मछली के विपणन को लेकर मत्स्य विभाग द्वारा तैयार वातानुकूलित वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Advertisement

जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने बैठक में जिला योजना की गाइडलाइन के बारे में नियोजन समिति को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि इस बार की जिला योजना की 50 प्रतिशत धनराशि पुराने कार्यों की देनदारी में खर्च किए जाएंगे। तथा शेष 50 प्रतिशत की धनराशि में 15 फीसदी धनराशि स्वरोजगार को बढ़ावा देने और अवशेष धनराशि बचनबद्ध मद एवं नए निर्माण कार्यों में व्यय होगी। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष बंसती देव, दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट, विधायक कपकोट सुरेश गड़िया, विधायक प्रतिनिधि बागेश्वर गौरव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार, ब्लॉक प्रमुख पुष्पा देवी, हेमा बिष्ट, जिलाध्यक्ष भाजपा इंद्र सिंह फर्स्वाण, नियोजन समिति के सदस्यों समेत सीडीओ आरसी तिवारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दिनेश रावत व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Related News