बागेश्वर: शत—प्रतिशत मतदान कर मजबूत लोकतंत्र बनाएं
✍🏻 चुनावी साक्षरता क्लब ने नुक्कड़ नाटक, पोस्टर, स्लोगनों से दिया संदेश
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: बीडी पांडे कैंपस में चुनावी साक्षरता क्लब ने नुक्कड़ नाटक व विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। इस दौरान शत—प्रतिशत मतदान के लिए वोटरों को जागरूक किया गया।
मंगलवार को एनएसएस के श्रीराम ग्रुप के विद्यार्थियों ने कैंपस परिसर पर पोस्टर, स्लोगन, निबंधन तथा नुक्कड़ नाटक आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की। वोटरों को शत—प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र की मजबूती पर बल दिया। पोस्टर में लता उपाध्याय, हिमानी नेगी, दिव्या, स्लोगन में दिव्या, प्रीति, योगेश कुमार, निबंध में सुनीता जोशी, निकिता धामी, मोहित कुमार क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे। स्वीप के सदस्य डा. हरीश दफौटी ने शतप्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई। प्रतियोगिता के अव्वल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर निदेशक डा. दीपा कुमारी, डा. हेम चंद्र दुबे, ललित मोहन जोशी, गीता बृथ्वाल, डा. उमेश जोशी, नेहा भाकुनी आदि उपस्थित थे।