For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

यमुना एक्सप्रेस-वे पर बस और कार की टक्कर, आग लगने से 5 लोग जिंदा जले, देखें वीडियो

12:18 PM Feb 12, 2024 IST | CNE DESK
यमुना एक्सप्रेस वे पर बस और कार की टक्कर  आग लगने से 5 लोग जिंदा जले  देखें वीडियो
Advertisement

UP News | मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह भीषण हादसा हो गया। यहां स्लीपर क्लास बस डिवाइडर से टकराकर एक्सप्रेस-वे के बीचों-बीच खड़ी ही गई। इसी दौरान पीछे से आ रही कार की बस से जोरदार टक्कर हो गई। फिर धमाका धमाका हुआ और दोनों गाड़ियां जलने लगीं। SSP शैलेश पांडेय के मुताबिक, हादसे में स्विफ्ट कार सवार 5 लोग जिंदा जल गए। कार फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद निवासी अंशुल यादव पुत्र मनोज यादव ड्राइव कर रहा था। अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हुई है।

हादसा महावन थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन 117 पर हुआ। नोएडा की तरफ जा रही बिहार नंबर (BR 02 AA6496) की स्लीपर बस डिवाइड से टकराने के बाद एक्सप्रेस-वे पर बेकाबू हो गई। इसी बीच, पीछे से आ रही रेज रफ्तार कार बस में ऐसे टकराई कि आधी गाड़ी की बस में समा गई।

Advertisement

बस सवार बांग्लादेश के टूरिस्ट ने बताई आंखों-देखी

बांग्लादेश के टूरिस्ट राहत ने बताया कि बस में 30-35 यात्री सवार थे। बिहार से बस से आगरा जा रहे थे। अचानक बस दाएं मुड़ा और कार आकर घुस गई। बस सवार लोगों को एक्सीडेंट के बारे में ज्यादा महसूस नहीं हुआ। ऐसा लगा कि धक्का लगा हो। खिड़की से झांक कर देखा तो कार में भीषण आग लगी थी। बस में भी आग फैल गई थी। राहत ने बताया कि आग की सूचना पर सब लोग बस से उतर कर भागे। आनन-फानन भागने पर कई लोगों के बैग बस में ही छूट गए।

टकराते ही धमाका हुआ और आग लग गई

बस और कार की टक्कर होते ही धमाका हुआ और आग गई। आग की लपटों में कार और बस जलने लगी। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग बढ़ती ही जा रही थी। पुलिस को सूचना दी गई। वहीं, एक्सप्रेस वे पर 2 वाहनों में आग लगने से पूरा रोड ब्लॉक हो गया। एक लेन की ट्रैफिक थम गई।

फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई, लेकिन तब तक दोनों गाड़ियां जल गईं

हादसे की सूचना मिलते ही महावन पुलिस, फायर ब्रिगेड टीम और एक्सप्रेस वे की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई। फायर फाइटर्स आग बुझाने की कोशिश में जुटे। आग इतनी भयंकर थी कि इसकी लपटें दूर तक दिखाई दे रही थीं। आग तो कुछ घंटे की मशक्कत में बुझा ली गई, लेकिन तब तक दोनों गाड़ियां जल गई थीं। पुलिस ने ऐहतियात के तौर पर आगरा से नोएडा की तरफ जाने वाला ट्रैफिक रोक दिया।

Advertisement


Advertisement
×