उत्तराखंड : मुख्यमंत्री की सभा में जा रही बस की ट्रक से भिड़ंत, 22 बच्चे घायल
ऊधम सिंह नगर | रविवार सुबह खटीमा के बिगराबाग बाईपास चौराहे पर एक निजी संस्थान की बस और सीमेंट लेकर जा रहे ट्रक के बीच टक्कर हो गई, टक्कर के बाद अनियंत्रित हुई बस पलट गई। इस दौरान बस में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई। करीब 22 बच्चे घायल हो गए।
घायलों को खटीमा उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालात सामान्य है। दुर्घटना की सूचना के उपरांत घायल बच्चों के परिजनों का नागरिक अस्पताल में जमावड़ा लग गया है। घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह भी घायल बच्चों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे। मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों को हादसे में घायल हुए लोगों का बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया है। बस खटीमा के चटिया फार्म में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सभा के लिए जा रही थी।
#WATCH | Khatima: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami reached the government hospital to meet the people injured in the collision between a private institution's bus and a truck at Khatima's Bigrabag bypass intersection.
The Chief Minister has instructed the doctors to provide… pic.twitter.com/3FDsYwReXF
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 14, 2024
बड़ा हादसा: बागेश्वर जिले में कार खाई में गिरी, 04 युवकों की मौत