बागेश्वर: वृद्धाश्रम व बालिका आश्रम के निकट साफ की कुरी झाड़ियां
✍️ जिला रेडक्रास सोसायटी के स्वयंसेवकों ने चलाया स्वच्छता अभियान
बागेश्वर। जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने नीलेश्वर मंदिर, नंदी बगीचे, वृद्धा आश्रम एवं आश्रम पद्यती बालिका विद्यालय परिसर के समीप वृहद स्वच्छता अभियान चलाया। वृद्ध आश्रम और बालिका आश्रम पद्धति विद्यालय के करीब कुरी घास की झाड़ियां उगी थी, जो बाघ के छिपने का अड्डा बना हुआ था। खतरा टालने के लिए इसे रेडक्रॉस के स्वयंसेवियों ने साफ किया। साथ ही कूड़ा उन्मूलन किया। वहीं नीलेश्वर मंदिर के परिसर में सफाई के दौरान स्वयंसेवियों को शराब की बोतल भी मिली।
समिति के चेयरमैन इंद्र सिंह फर्स्वाण ने कहा कि जनता को मंदिरों, धार्मिक स्थलों एवं सार्वजनिक स्थलों को साफ सुथरा रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि मद्यपान जीवन में जहर की तरह है एवं युवाओं को इससे बचकर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय रेडक्रॉस समिति बागेश्वर जल्द ही जनपद में प्रशासन के सहयोग से नशा मुक्ति केंद्र का संचालन करेगी। उन्होंने युवाओं और सुधिजनों से मद्यपान न करने एवं अन्य लोगों को भी मद्यपान न करने के लिए जागरूक करने का आह्वाहन किया। स्वच्छता समिति के चेयरमैन भूपेंद्र जोशी ने श्रद्धालुओं का आह्वान किया कि वह जब भी मंदिर में आए और अपने साथ कोई भी सामान लाएं तो उसका कूड़ा अपने साथ ही वापस ले जाएं और कूड़ेदान में निस्तारित करें। इस मौके पर जिला सचिव आलोक पांडेय, किशन सिंह मलड़ा, ललित जोशी, जगदीश उपाध्याय, पूर्व चेयरमैन रेडक्रॉस संजय साह जगाती, कन्हैया वर्मा, मोइनउ्ददीन अहमद तिवारी, वेद प्रकाश पांडे, गोविंद जगाती, नीरज पांडे, संजय कुमार टम्टा, संदीप उपाध्याय तथा मोहिनी कोरंगा आदि मौजूद रहे।