बागेश्वर: खिलाड़ियों का प्रोत्साहन करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री सौरभ
👉 खेल के टिप्स दिए, नशे से दूर रहने की दी सीख
👉 विधायक, डीएम व पालिकाध्यक्ष के साथ खेला मैच
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: इंडोर स्टेडियम में प्रशिक्षण ले रहे बैडमिंटन खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा मौके पर पहुंचे। यहां उन्होंने खिलाड़ियों को खेल के टिप्स दिए। साथ ही कपकोट विधायक, डीएम व पालिका अध्यक्ष के साथ शो मैच भी खेला। सभी खिलाड़ियों से नशे से दूर रहने की हिदायत भी उन्होंने दी।
मंगलवार की देर शाम प्रभारी मंत्री जिले में पहुंचे। लोनिवि में विश्राम करने के बाद वह इंडोर स्टेडियम पहुंचे। उस वक्त प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ी बैडमिंटन खेल रहे थे। बहुगुणा के साथ कपकोट विधायक सुरेश गड़िया, पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल तथा डीएम अनुराधा पाल भी थे। प्रभारी मंत्री ने खिलाड़ियों को खेल के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार दिन-रात काम कर रही है। इन दिनों पूरे प्रदेश में खेल महाकुंभ चल रहा है। पहले न्याय पंचायत फिर ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिताएं हो रही है। इसके बाद जिला व प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता होगा। आज खेलों में सुनहरा भविष्य छिपा है। खिलाड़ियों खेल भावना के साथ आगे बढ़ना चाहिए। इसके बाद प्रभारी मंत्री, डीएम, विधायक व पालिकाध्यक्ष ने शो मैच खेला। सभी ने अपने हुनर दिखाए।