EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बागेश्वर: केक काटा, हवन यज्ञ हुआ और क्रास कंट्री रेस का आयोजन

04:29 PM Sep 16, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन जनपद में धूमधाम से मनाया गया। नगर में युवा मोर्चा द्वारा क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया। जबकि बागनाथ मन्दिर व कोटभ्रामरी मन्दिर में हवन यज्ञ किया गया। जिला मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय में केट काट कर सीएम धामी का जन्मदिन मनाया गया।

Advertisement

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिन जिलामुख्यालय सहित जनपद के विभिन्न स्थानों में धूमधाम से मनाया गया। भाजयुमो द्वारा नगर में क्रॉस कंट्री रेस आयोजित की जिसका शुभारंभ दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट,जिला अध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बसंती देव द्वारा हरी झंडी दिखाकर दोनों टीम में जूनियर एवं सीनियर इंडोर स्टेडियम के पास से रवाना किया गया और जिसका भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में समापन किया गया। विजेता व उपविजेता प्रतिभागियों को शील्ड व प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किये। जिला कार्यालय में मुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर एवं अनुष्ठान कराकर मुख्यमंत्री के दीर्घायु की कामना की गई।

Advertisement

इस अवसर पर उपस्थित जिला मीडिया प्रकाश शाह जिला महामंत्री संजय परिहार, जिला उपाध्यक्ष मथुरा प्रसाद, जिला मंत्री रविकरायत , विधायक प्रतिनिधि गौरव दास, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष दीपक गसयाल, एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे। उधर कोट भ्रामरी मन्दिर में दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हवन यज्ञ कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दीर्धायु की कामना करते हुए प्रदेश की खुशहाली की प्रार्थना की। इस अवसर पर मंगल राणा, हरीश रावत, डीके जोशी, अभय नेगी, दीपक खुल्बे, कैलाश खुल्बे, कैलाश जोशी, सुनील दोसाद, के आर आर्य आदि मौजूद थे

Advertisement

Related News