For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

कनाडा—भारत विवाद: हालात बिगड़े तो कनाडा नहीं भारत को चुनेगा अमेरिका !

05:35 PM Sep 23, 2023 IST | CNE DESK
कनाडा—भारत विवाद  हालात बिगड़े तो कनाडा नहीं भारत को चुनेगा अमेरिका
कनाडा—भारत विवाद

✒️ अब पेंटागन के पूर्व अधिकारी ने ट्रूडो ट्रूडो पर साधा निशाना

Former Pentagon Official Slams Justin Trudeau: ''ओसामा बिन लादेन जैसे पेशे से इंजीनियर होते हुए भी खतरनाक आतंकवादी था, वैसे ही हरदीप सिंह निज्जर सिर्फ प्लंबर नहीं था।'' यह कहना है पेंटागन के पूर्व अधिकारी और अमेरिकन एंटरप्राइजेज इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ फेलो माइकल रुबिन (Michael Rubin) का। उन्होंने इस बीच भारत कनाडा विवाद पर बड़ा सटीक बयान दिया है।

माइकल रुबिन (Michael Rubin) ने कहा कि कनाडा के पीएम को यह समझना होगा कि आतंकवादियों का साथ देकर वह अपने ही देश के लिए मुश्किल खड़ी करने जा रहे हैं। उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि यदि कभी अमेरिका के लिए कनाडा और भारत में से किसी एक को चुनना होगा तो निश्चित तौर पर अमेरिका भारत का साथ देगा।

Advertisement

उन्होंने कहा कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारत पर आरोप लगाकर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने बड़ी गलती कर दी है। यहां तक कि कनाडा के सहयोगी 'फाइव आइज' (US, UK, New Zealand and Australia) देशों से भी कनाडा को वह समर्थन नहीं मिला, जिसकी वह उम्मीद कर रहे थे। वस्तुस्थिति तो यह है कि अधिकांश देश भारत—कनाडा विवाद पर चुप्पी साधे हैं।

पेंटागन के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी ने जस्टिन ट्रूडो की तीखी आलोचना करते हुए साफ कहा कि ट्रूडो ने बिना सोचे भारत पर आरोप मड़ दिए हैं।

उन्होंने कहा कि हरदीप सिंह निज्जर कोई प्लंबर नहीं था। उसके हाथ बेबस लोगों के खून से सने थे। निज्जर वैसा ही प्लंबर था, जैसा ओसामा बिन लादेन Construction Engineer था। अमेरिका ने जो कासिम सुलेमानी और ओसामा बिन लादेन के साथ किया, वैसा ही अगर भारत खालिस्तानियों के साथ करे तो कोई फर्क नहीं पड़ता है।

Click To Watch - Watch Video Michael Rubin

लेटस्ट : भारत—कनाडा विवाद में चीन की एंट्री, भारत का खुलकर समर्थन

भारत विरोधी खालिस्तानियों की कठपुतली बने कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो !

Advertisement


Tags :
Advertisement
×