EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

रामगढ़ : एफटीआई से आए अभ्यर्थियों ने जानी वन अग्नि नियंत्रण की बारीकियां

06:29 PM Nov 21, 2024 IST | Deepak Manral
फटीआई से आए अभ्यर्थियों ने जानी वन अग्नि नियंत्रण की बारीकियां
Advertisement

📌 वन क्षेत्राधिकारी नीतीश तिवारी ने दी उपयोगी जानकारी

सीएनई रिपोर्टर। भूमि संरक्षण वन प्रभाग नैनीताल के रामगढ़ रेंज में जून स्टेट वन पंचायत में F T I हल्द्वानी से आये वन दरोगा अभ्यर्थियों को वन अग्नि नियंत्रण की तकनीकी व वैज्ञानिक जानकारी दी गई।

Advertisement

फटीआई से आए अभ्यर्थियों ने जानी वन अग्नि नियंत्रण की बारीकियां

फॉरेस्ट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट हल्द्वानी से आए दरोगा अभ्यर्थियों को वन क्षेत्राधिकारी नीतीश तिवारी ने कार्बन उत्सर्जन व जलवायु परिवर्तन के बारे में विस्तार से बताते हुए वनों को अग्नि से बचाने के संसाधनों पर प्रकाश डाला। कहा कि पेड़—पौधों को अग्नि से बचाये जाने से ही पर्यावरण संरक्षण संभव हो पायेगा। वन अग्नि नियंत्रण व जागरूकता हेतु आयोजित इस कार्यक्रम में वन क्षेत्राधिकारी नीतीश तिवारी, शिक्षक डीके जोशी, राकेश भट्ट, डॉ. अजय जोशी, गीता कांडपाल, सरपंच जून स्टेट, वन दरोगा हेमंत कुमार आदि ने अपने विचार रखे।

Advertisement

Related News