अल्मोड़ा: कैंटर चालक गिरफ्तार, डंपर व कैंटर दोनों सीज
✍️ डंपर चालक के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जनपद के लमगड़ा थानांतर्गत पुलिस ने एक कैंटर चालक को गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया, तो डंपर चालक के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई। इनमें से एक शराब के नशे में वाहन चलाते पाया, तो दूसरा ओवर लोडिंग करते पकड़ा। डंपर व कैंटर दोनों को ही सीज कर लिया गया।
लमगड़ा थानाध्यक्ष राहुल राठी के नेतृत्व में पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जिसके तहत कैंटर संख्या यूके 04 सीबी 1347 का चालक देवेंद्र सिंह असवाल, निवासी छड़ायल नायक, हल्द्वानी, जिला नैनीताल को शराब के नशे में ड्राइविंग करते पाया गया। इस पर उसे मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया और कैंटर को सीज कर लिया गया। वहीं एक दूसरे मामले में डंपर संख्या यूके 04 सीबी 1776 को भी सीज कर लिया गया। उसका चालक महेंद्र राम, निवासी दमुआढूंगा, हल्द्वानी, जनपद नैनीताल इस वाहन में ओवर लोड माल परिवहन कर करता पाया गया। मोटर वाहन अधिनियम के तहत उसके ड्राइविंग लाइसेंस को निरस्त करने की कार्यवाही की जा रही है।