मुरादाबाद में कार खंभे से टकराई, देहरादून निवासी परिवार के चार लोगों की मौत
मुरादाबाद/देहरादून | मुरादाबाद में रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया, हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। परिवार देहरादून से मुरादाबाद के मुगलपुरा में अपने रिश्तेदार के यहां आ रहा था। हादसे में कार सवार 2 अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा ने बताया, हादसा कांठ थाना क्षेत्र में रसूलपुर रेलवे फाटक के पास रविवार को सुबह करीब 6 बजे हुआ है। स्कार्पियो को परिवार का ही एक युवक चला रहा था। उसे अचानक नींद की झपकी आने की वजह से कार सड़क किनारे खड़े पोल में जा टकराई। हादसे के वक्त कार की रफ्तार काफी तेज थी। इसलिए कार सवार सभी 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए और इनमें से 4 की मौके पर ही मौत हो गई।
देहरादून की फैमिली के 6 मेंबर थे कार में
एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा ने बताया, देहरादून में 13 G मोहल्ला डाडीपुर थाना तिलक रोड निवासी अतुल रस्तोगी (25 साल) रात में करीब 2 बजे देहरादून से अपने परिवार के साथ स्कार्पियो से मुरादाबाद के लिए निकले थे।
कार को अतुल रस्तोगी चला रहे थे। उनके साथ कार में उनका फुफेरा भाई पंकज रस्तोगी (28 साल), मां आरती रस्तोगी (45 साल) पत्नी स्व. दिलीप रस्तोगी, बुआ संगीता रस्तोगी (35 साल), पत्नी पंकज रस्तोगी, बहन आशिका रस्तोगी (18 साल) और दूसरी बहन मानवी रस्तोगी (20 साल) भी सवार थी।
अतुल बोले- मुझे नींद की झपकी आ गई, मेरे सिवाए कोई नहीं बचा
हादसे के वक्त कार चला रहे अतुल रस्तोगी इस वक्त नाजुक हालत में जिला अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी छोटी बहन मानवी रस्तोगी को भी शहर के कॉसमॉस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अतुल ने बताया, वो फैमिली के साथ देहरादून से रात में करीब 2 बजे चले थे। उन्हें मुरादाबाद में मुगलपुरा क्षेत्र में अपने रिलेटिव के घर आना था। कांठ थाना क्षेत्र में रसूलपुर फाटक के पास पहुंचने पर उन्हें झपकी आने लगी। अचानक झपकी आई और कार रोड साइड खड़े पोल में टकरा गई। अतुल बोले- मेरे सिवाए कार में कोई जिंदा नहीं बचा।
बता दें कि हादसे में अतुल के फुफेरे भाई पंकज रस्तोगी, मां आरती रस्तोगी, बुआ संगीता रस्तोगी और छोटी बहन आशिका रस्तोगी की मौत हो गई है। कार सवार 6 में से 2 लोगों को नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें अतुल और उनकी बहन मानवी शामिल हैं।