For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

आचार संहिता : कार चालक ने रखे थे 95 हजार कैश, धनराशि हुई जब्त

04:33 PM Mar 19, 2024 IST | CNE DESK
आचार संहिता   कार चालक ने रखे थे 95 हजार कैश  धनराशि हुई जब्त
धनराशि हुई जब्त
Advertisement

👉 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नैनीताल पुलिस का सघन वाहन चैकिंग अभियान

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। लोकसभा चुनाव को लेकर लगाई गई आदर्श आचार संहिता के बाद अनाधिकृत रूप से 50 हजार से अधिक कैश लेकर चल रहे लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस क्रम में निरंतर वाहनों की चेकिंग चल रही है। पुलिस ने यहां नया गांव में एक कार चालक के पास से 95000 रुपये कैश बरामद किए हैं। धनराशि का स्पष्ट कारण नहीं बताए जाने के चलते कैश जब्त कर लिया गय है।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के कुशल नेतृत्व में नैनीताल पुलिस आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, सकुशल, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु पूरी तरह से तैयार है। आदर्श आचार संहिता लागू होने से साथ ही थाना स्तर पर गठित पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों/जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की सतर्कता एंव गहनता से सघन चैकिंग की जा रही है।

Advertisement

बरामद रुपयों को लेकर नहीं दे पाया कोई प्रमाण

 धनराशि हुई जब्त : इसी क्रम में पालन में SST टीम द्वारा नया गाँव पर चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UK-04AJ-1427 बुलेरो स्वामी आदित्य अमर पुत्र सुशील प्रकाश निवासी अशोका निकेतन दिल्ली ईस्ट के वाहन से कुल 95000 रुपये बरामद किये गए। आदित्य अमर से उक्त धनराशि के संबंध में जानकारी लेने पर कोई भी स्पष्ट जानकारी/ प्रमाण नहीं दे पाया। उक्त धनराशि जमा कर आवश्यक कार्यवाही की गई। पुलिस टीममें टीम प्रभारी कुणाल बिष्ट, अ.उ.नि. विजय कुमार व कांस्टेल टीका राम शामिल थे।

Advertisement
Advertisement