EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: कार खाई में गिरी, युवती की मौत, 04 लोग गंभीर रुप से घायल

02:14 PM Nov 02, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ रानीखेत—कौसानी मोटरमार्ग में रात हुआ हादसा, घायल हायर सेंटर रेफर
✍️ दूसरी घटना में चट्टान से टकराई कार, बाल—बाल बचे पति—पत्नी

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: दीपावली पर्व के बीच गत शुक्रवार रात एक दु:खद घटना घटित हो गई। रानीखेत—कौसानी मोटरमार्ग में एक कार सौ ​मीटर नीचे खाई में गिर गई। इस हादसे में एक युवती की मौत हो गई जबकि 04 अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। इसके अलावा जनपद अंतर्गत आज तड़के एक कार चट्टान से टकरा गई। सौभाग्य में इस में सवार दम्पत्ति बाल—बाल बच गया।

Advertisement

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हुण्डई आई—20 कार संख्या यूके 07 डीएन 8781 रानीखेत से कौसानी जा रही थी। जिसे नीलम सिंह रावत चला रहे थे। शुक्रवार रात करीब साढ़े सात बजे राजस्व क्षेत्र तहसील सोमेश्वर क्षेत्रान्तर्गत सिलारी क्षेत्र में असंतुलित होकर कार सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। जिसमें 05 लोग गंभीर रुप घायल हो गए। घायलों में नील निपुण रावत पुत्र नीलम सिंह रावत (14), नीलम सिंह रावत पुत्र फतेह सिंह रावत (47), नीतू रावत पत्नी नीलम सिंह रावत (43) निवासीगण एम. ब्लॉक दिव्य विहार, डांडा धरमपुर, देहरादून तथा अनिल सिंह नेगी पुत्र किशन सिंह नेगी (47) व क्रान्ति नेगी पुत्री किशन सिंह नेगी (36) निवासीगण बालासाट रतनपुर कोटद्वार, जिला पौड़ी गम्भीर रुप से घायल हो गये।

सूचना पर कोतवाली रानीखेत व थाना सोमेश्वर की पुलिस टीमें तथा फायर यूनिट रानीखेत के जवान मौके पर पहुंचे और उन्होंने कड़ी मशक्कत कर गाड़ी से घायलों को निकाला और खाई से रेस्क्यू किया। घायलों को तत्काल गोविन्द सिंह माहरा चिकित्सालय रानीखेत भिजवाया गया। जहां चिकित्सकों ने क्रान्ति नेगी मृत घोषित कर दिया। उपचाराधीन घायलों को हायर सेण्टर रेफर कर दिया गया है। प्रथम दृष्टया हादसे की वजह चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। पुलिस टीम में रानीखेत से प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार धनकड़, हेड कांस्टेबल फिरोज खान, राजकुमार व कांस्टेबल जगदीश​ मिश्रा, सोमेश्वर से थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह, अपर उप निरीक्षक प्रेम खोलिया, हेड कांस्टेबल रमेश चन्द्र, कांस्टेबल कमल, रोहित, फिरोज व सौरभ तिरुवा, फायर कर्मी संदीप सिंह रावत, दयाधर ध्यानी, हरीश भट्ट, दिनेश कुमार शामिल है।
चट्टान से टकराई कार, बाल—बाल बचे पति—पत्नी

Advertisement

आज तड़के करीब पौने चार बजे जिले के थाना चौखुटिया अंतर्गत महाकालेश्वर मंदिर के पास एक कार संख्या यूपी 78 एच l 8805 पहाड़ से टकराकर पलट गई। सूचना पर थानाध्यक्ष चौखुटिया सतीश चन्द्र कापड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंची और सहायता प्रदान की गई। इस कार में पति-पत्नी सवार थे। सौभाग्य से दोनों रोहित साहू व प्रियंका साहू पत्नी रोहित साहू निवासीगण अमृतपुरम, कोयला नगर, कानपुर, उत्तर प्रदेश सकुशल हैं। यह दम्पत्ति कानपुर से केदारनाथधाम जा रहे थे। जिन्हें अन्य वाहन से भेजा गया और गाड़ी को लिफ्ट करने के लिए संबंधित एजेंसी को सूचित कर दिया गया है।

Advertisement

Related News